scorecardresearch
 

UP ByPoll Result 2020: उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत, देखिये सीटों का पूरा हाल

UP ByPoll Result 2020: प्रदेश की बांगरमऊ, बुलंदशहर, देवरिया, घाटमपुर, मल्‍हानी, नौगावां सादात और टूण्‍डला विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे जिसमें मल्‍हानी को छोड़ अन्‍य सभी सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
X
Yogi Adityanath (File Photo)
Yogi Adityanath (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी
  • योगी आदित्‍यनाथ ने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्‍यवाद किया

UP ByPoll Result 2020: उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए गए हैं. सत्‍ताधारी बीजेपी ने उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है. कुल 7 सीटों पर हुए चुनावों में बीजेपी ने 6 पर जीत दर्ज की है, जबकि समाजवादी पार्टी केवल 1 सीट जीत सकी है. प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्‍यवाद किया. उन्‍होंने प्रेस कांफ्रेंस में इसे पार्टी नेतृत्‍व की बड़ी जीत बताया और कहा, 'मोदी है तो मुमकिन है'. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी और फाइनल रिजल्‍ट शाम 7 बजे के बाद घोषित हुए हैं. प्रदेश की बांगरमऊ, बुलंदशहर, देवरिया, घाटमपुर, मल्‍हानी, नौगावां सादात और टूण्‍डला विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे जिसमें मल्‍हानी को छोड़ अन्‍य सभी सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवारों ने जीत दर्ज की है. आइये बताते हैं आपको सभी सीटों का हाल. 

बांगरमऊ - श्रीकांत कटियार (BJP)
बुलंदशहर - उषा सिरोही (BJP)
देवरिया - डा. सत्‍यप्रकाशमणि त्रिपाठी (BJP)
घाटमपुर - उपेन्‍द्रनाथ पासवान (BJP)
मल्‍हानी - लकी यादव (SP)
नौगावां सादात - संगीता चौहान (BJP)
टूण्‍डला - प्रेमपाल सिंह धनगर (BJP)

ध्‍यान देने वाली बात है कि कांग्रेस और बसपा को एक भी सीट नहीं मिली और सपा को मिली एकलौती सीट में लकी यादव को स्वतंत्र उम्‍मीदवार धनंजय सिंह से बेहद कड़ी टक्‍कर मिली. इससे ये अनुमान निकलता है कि जनादेश में किसी अन्‍य पार्टी को प्रदेश में पसंद नहीं किया. देश में जारी अन्‍य उपचुनावों और बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन शानदार दिखा है. बीजेपी के लिए उत्‍तरप्रदेश में यह बड़ी जीत है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement