scorecardresearch
 

रामपुर विधानसभा सीट से SP ने आजम खान की पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा

समाजवादी पार्टी ने रामपुर सीट पर होने वाले उप-चुनाव में आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को प्रत्याशी बनाया है. फातिमा वर्त्तमान में सपा से राज्य सभा सांसद हैं. आजम खान के लोकसभा सांसद बन जाने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.

Advertisement
X
तंजीन फातिमा (ANI)
तंजीन फातिमा (ANI)

Advertisement

  • रामपुर से उपचुनाव में आजम की पत्नी मैदान में
  • भाजपा ने रामपुर से भरत भूषण गुप्ता को उतारा

समाजवादी पार्टी ने रामपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को प्रत्याशी बनाया है. फातिमा वर्त्तमान में सपा से राज्य सभा सांसद हैं. आजम खान के लोकसभा सांसद बन जाने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.

इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनावों के लिए 10 उम्मीदवारों की घोषणा की. यह उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. भाजपा ने नवरात्रि के पहले दिन उम्मीदवारों की घोषणा की. इसमें वरिष्ठ नेता सुरेश तिवारी को लखनऊ कैंट सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट पर 2017 में रीता बहुगुणा जोशी ने जीत हासिल की थी. जोशी के इस साल की शुरुआत में लोकसभा के लिए चुने जाने से यह सीट खाली हुई है.

Advertisement

आजम की पत्नी के खिलाफ भाजपा के भरत मैदान में

रामपुर सीट पर उपचुनाव में आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा के खिलाफ बीजेपी ने भरत भूषण गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. इससे जया प्रदा को झटका लगा है, जो समाजवादी पार्टी से इस सीट को छीनना चाहती थीं.

जया प्रदा ने यहां तक कि शुक्रवार को इस सीट से प्रचार शुरू कर दिया था. रामपुर सीट को समाजवादी पार्टी नेता मोहम्मद आजम खान का गढ़ माना जाता है, खान वर्तमान में लोकसभा सांसद हैं.

समाजवादी ने रविवार को तंजीन फातिमा के अलावा 5 अन्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी की. इसमें घोसी से सुधाकर सिंह, मानिकपुर से निर्भय सिंह पटेल, जैदपुर से गौरव रावत, जलालपुर से सुभाष राय और प्रतापगढ़ से बृजेश वर्मा पटेल के नाम शामिल हैं.

भाजपा के अन्य उम्मीदवार

भाजपा द्वारा घोषित अन्य उम्मीदवारों में गंगोह से किरत सिंह, गोविंद नगर (कानपुर) से सुरेंद्र मैथानी, इगलास से राजकुमार सहयोगी, मानिकपुर (चित्रकूट) से आनंद शुक्ला, जैदपुर (बाराबंकी) से अंबरीश रावत, अंबेडकर नगर के जलालपुर से राजेश सिह, बहराइच के बल्हा से सरोज सोनकर व घोसी से विजय राजभर शामिल हैं.

भाजपा ने प्रतापगढ़ से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इस सीट पर 2017 में उसके सहयोगी अपना दल ने जीत हासिल की थी. उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटें जिन पर उपचुनाव होने हैं, विधायकों के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने और राज्य विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई हैं.

Advertisement

टुंडला सीट पर उप चुनाव नहीं आयोजित हो रहे हैं, क्योंकि यह सीट विचाराधीन है. जिन सीटों पर उप चुनाव कराए जा रहे हैं. इनमें से रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था, जबकि जलालपुर सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने 2017 में जीत हासिल की थी और बाकी की सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थीं.

उप चुनाव 21 अक्टूबर को होने हैं और 24 अक्टूबर को मतगणना होनी है.

Advertisement
Advertisement