scorecardresearch
 

यूपी: 4 फरवरी को हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, चुनाव से पहले नए चेहरों को जगह

उत्तर प्रदेश सरकार में जल्द ही नए चेहरों को जगह मिल सकती है. 4 फरवरी को योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. हाल में विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को नए चेहरे मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक इनमें से कुछ चेहरों को मुख्यमंत्री योगी अपने कैबिनेट में जगह दे सकते हैं.

Advertisement
X
CM योगी आदित्यनाथ (फोटो- पीटीआई)
CM योगी आदित्यनाथ (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 फरवरी को हो सकता है योगी कैबिनेट का विस्तार
  • यूपी के दो मंत्रियों की मौत होने से जगह खाली
  • नए चेहरों को भी दिया जा सकता है मौका

उत्तर प्रदेश सरकार में जल्द ही नए चेहरों को जगह मिल सकती है. 4 फरवरी को योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. हाल में विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को नए चेहरे मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक इनमें से कुछ चेहरों को मुख्यमंत्री योगी अपने कैबिनेट में जगह दे सकते हैं.

Advertisement

यूपी विधानसभा का बजट सत्र भी 18 फरवरी से शुरू होगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. इस संबंध में यूपी विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा का पहला सत्र 18 फरवरी को सुबह 11 बजे से आहूत किया है. पहले दिन राज्यपाल विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.

देखें- आजतक LIVE TV

अगले साल यानी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह योगी सरकार का अंतिम बजट हो सकता है. ऐसे में इस बार का बजट सरकार के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. दूसरी तरफ, चुनाव करीब आने पर होने जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार को भी काफी अहम माना जा रहा है. अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.

विधानसभा चुनाव करीब हैं, ऐसे में ये सीएम योगी का आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. यूपी में पंचायत चुनाव बेहद नजदीक हैं. ऐसे में योगी कैबिनेट का ये विस्तार काफी अहम माना जा रहा है. गौरतलब है कि लंबे समय से यूपी कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की इस संबंध में बैठकें भी हो चुकी हैं.

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब हाल ही में यूपी दौरे पर गए तो उस वक्त भी कैबिनेट विस्तार को लेकर काफी चर्चा रही. सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मंत्री रहे चेतन चौहान की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी. इनके अलावा मंत्री कमला रानी का भी निधन भी हो गया है, जिसके कारण कैबिनेट में दो जगह खाली हैं. इसके अलावा अन्य नये चेहरों को भी कैबिनेट में मौका देने की तैयारी की बात की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement