उत्तर प्रदेश में सोमवार को अखिलेश यादव की कैबिनेट का विस्तार हो गया. कुछ दिन पहले कैबिनेट से हटाए गए वरिष्ठ मंत्री बलराम यादव की मंत्रिमंडल में दोबारा एंट्री हो गई.
अखिलेश कैबिनेट में चार नए चेहरों को भी जगह मिली है. इससे पहले अखिलेश सरकार ने सोमवार सुबह विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री मनोज पांडे को बर्खास्त कर दिया. इनकी जगह नारद राय कैबिनेट में लिए गए. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चार साल के अंदर सातवीं बार अपनी कैबिनेट का विस्तार किया.
प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार सुबह सभी मंत्रियों को 11 बजे से राजभवन में शपथ दिलाई. अखिलेश कैबिनेट में शामिल हुए नए मंत्री रविदास मेहरोत्रा, जियाउद्दीन रिजवी और शारदा शुक्ला हैं.
UP cabinet expansion: Balram Yadav takes oath after being re inducted in the cabinet pic.twitter.com/ddLtW0hYV2
— ANI UP (@ANINewsUP) June 27, 2016
शिवपाल हुए नाराज
सपा से रिश्ता खत्म नहीं होगा
दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बलराम यादव ने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि मैं मुलायम सिंह यादव को और अखिलेश यादव को धन्यवाद देना चाहता हूं. समाजवादी पार्टी से मेरा ऐसा रिश्ता है जो खत्म नहीं हो सकता.
पार्टी में उभरे विवादों पर उन्होंने कहा, 'विवाद कोई नहीं था, सब खत्म हो चुका है. एक मुख्यमंत्री की इच्छा है कि किस को मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं, यह पूरी तरह से उनकी इच्छा पर है.'
शिवपाल यादव की नाराजगी पर मंत्री ने कहा कि शिवपाल जी नाराज नहीं हैं, वह इस पार्टी के ऐसे हिस्से हैं कि नाराज नहीं हो सकते.