यूपी के बाराबंकी में सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी पर एक बार फिर हमला किया. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भगवान राम को तिरपाल किसने ओढ़ाया, बीजेपी वाले तो हवाई जहाज से चलते हैं, बेहतरीन बंगला बनवा के रहते हैं. दिल्ली में भाजपा का बेहतरीन कार्यालय बनवा लिया है जो इसी भगवान राम की वजह से है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को राम में श्रद्धा है तो कोर्ट से या आपसी सहमति से मंदिर क्यों नहीं बनवाते हैं?
बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा के बंगला बाजार गांव में ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल गरीबों का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार कुंभ मेला और राम मंदिर के नाम पर गरीब जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है. राजभर ने कहा कि पिछली सरकार में कुंभ मेला में 900 करोड़ खर्च किया गया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने 5000 करोड़ रुपये कुंभ मेले में खर्च किया है.
राजभर ने कहा कि 5000 करोड़ रुपये कुंभ मेले में खर्च करने के बदले वही रुपया अगर गरीब जनता के हित में लगा देते तो गरीब जनता के बच्चों की शिक्षा तथा गरीब जनता की स्थिति सुधर जाती. ओम प्रकाश राजभर ने अपनी सरकार को घेरते हुए कहा कि 50 वर्ष पहले नेताओं और अफसरों के बच्चे प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ते थे तो शिक्षा व्यवस्था बेहतर थी, लेकिन आज नेताओं और अधिकारियों के बच्चे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं और गरीब का बच्चा प्राइमरी स्कूल में.
योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इसलिए इस देश में शिक्षा व्यवस्था की दुर्गति हुई है और आखिरकार इसी वजह से गरीब परिवारों की दुर्गति हो रही है.
राजभर ने कहा कि कुंभ मेले में डुबकी लगाने से गरीबों की स्थिति में सुधार नहीं आएगी. वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर वार करते हुए कहा कि अगर 24 फरवरी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो उनकी पार्टी बीजेपी का खुला विरोध करते हुए 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.