scorecardresearch
 

पत्रकार की मौत पर शिवपाल ने कहा- होगा उचित फैसला

शाहजहांपुर में हुए एक पत्रकार की मौत मामले में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने न्याय का भरोसा दिलाया है. उनका कहना है कि इस मामले की जांच होगी. उसके बाद उचित फैसला लिया जाएगा. मंत्री राममूर्ति वर्मा ने अभी तक सरकार के सामने अपना पक्ष नहीं रखा है.

Advertisement
X
कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव
कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव

शाहजहांपुर में हुए एक पत्रकार की मौत मामले में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने न्याय का भरोसा दिलाया है. उनका कहना है कि इस मामले की जांच होगी. उसके बाद उचित फैसला लिया जाएगा. मंत्री राममूर्ति वर्मा ने अभी तक सरकार के सामने अपना पक्ष नहीं रखा है.
 
शाहजहांपुर में सपा मंत्री राम मूर्ति वर्मा सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ हैं. मंगलवार को सभी पर धारा 302, 506, 504 और 120बी के तहत केस दर्ज हुआ है.

मृतक पत्रकार जगेंद्र सिंह के परिजनों का दावा है कि सपा विधायक राममूर्ति ने उनकी हत्या करवाई है. उन्होंने मंत्री के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखा था. इसके बाद उनको कथित रूप से जिंदा जला दिया गया था.

बताते चलें कि पत्रकार जगेंद्र सिंह ने समाचार पत्रों में समाजवादी पार्टी के विधायक की अवैध गतिविधियों के बारे में लिखा था. इसमें जमीन हड़पने से लेकर अवैध खनन तक के मामले शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement