scorecardresearch
 

अखिलेश यादव की अध्यक्षता में UP कैबिनेट की बैठक, अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

उत्तर प्रदेश कैबिनेट की सोमवार को अहम बैठक में कई फैसले लिए गए हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. इनमें किसान सर्वहित बीमा योगना, नोएडा में एम्स का निर्माण आदि खास हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में लगी मुहर
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में लगी मुहर

Advertisement

लखनऊ में सोमवार को एनेक्सी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता मे यूपी कैबिनेट की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. एनेक्सी में हुई कैबिनेट बैठक में सिंधी-पंजाबी अकादमी कर्मियों की रिटायरमेंट आयु 60 वर्ष और इटावा मे वन्य जीवों के लिए सफारी पार्क बनाने के प्रस्तावों को मंजूरी मिली.

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
1. किसान सर्वहित बीमा योजना
2. व्यापार कर संग्रह अमीन सेवा नियमावली का प्रस्ताव
3. सिंधी-पंजाबी कर्मियों की रिटायरमेंट आयु 60 वर्ष करने
4. इटावा में वन्य जीवों के लिए सफारी पार्क की स्थापना
5. उपवन रजिक का पद नाम उपक्षेत्रीय वन अधिकारी करने का प्रस्ताव
6. खाद्य तिलहन व खाद्य तेल की स्टॉक लिमिट बढ़ाने का प्रस्ताव
7. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम नियमावली का प्रख्यापन
8. नोएडा में एम्स की स्थापना
9. विकलांग कल्याण अध्यापक सेवा नियमावली संशोधन
10. कन्नौज में बस स्टेशन के लिए नि:शुल्क भूमि देने का प्रस्ताव
11. धरोहर स्थलों के लिए आदर्श भवन उपविधि बनाने का प्रस्ताव
12. सरकारी सेवक पर्यवेक्षक नियमावली संशोधन का प्रस्ताव
13. शासकीय सामग्री क्रय में लघु इकाईयों को वरीयता का प्रस्ताव
14. राजकीय अभिलेखागार में आरकाइव्स गैलरी निर्माण का प्रस्ताव
15. उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति 2016 का प्रस्थापन का प्रस्ताव
16. सुल्तानपुर में बल्दीराय नई तहसील बनाने का प्रस्ताव
17. लोहिया एम्स की ओपीडी पैकफेड बनाएगा
18. निर्मल भारत अभियान का पुनर्गठन
19. गन्ने का समर्थन मूल्य 280 रुपए, मिलों से गन्ना किसानों का भुगतान कराया जाएगा
20. आम बजट 2016 के मसौदे के अनुमोदन का प्रस्ताव मंजूर

Advertisement
Advertisement