scorecardresearch
 

यूपी में आवारा पशुओं से नाराज किसान, बन सकता है चुनावी मुद्दा

UP Cattle Farmers Crisis: किसान नहीं चाहते कि गोवंश की हत्या हो लेकिन ये जरूर चाहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी अपना वादा पूरा करें और इलाके में गौशालाएं बनवाएं ताकि उनकी फसल बच सके.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (रॉयटर्स)
प्रतीकात्मक तस्वीर (रॉयटर्स)

Advertisement

यूपी में सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवंश की हत्या पर रोक लगा दी थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की तादाद बढ़ गई है जो किसानों के लिए सिरदर्द साबित होती जा रही है.

'आजतक' ने एक ग्राउंड रिपोर्ट में आवारा पशुओं से जुड़े पहलुओं की पड़ताल की. पूर्वी उत्तर प्रदेश के फूलपुर तहसील के एक छोटे गांव में पहुंची 'आजतक' की टीम ने देखा कि आवारा पशु गेहूं की खड़ी फसल चर रहे हैं और किसान इन पशुओं को भगा रहे हैं. एक किसान भारेलाल ने कहा कि मेहनत करके जो फसल लगाई है, वह आवारा पशुओं का शिकार हो रही है. भारेलाल ने कहा, 'खेती की लागत पहले ही ज्यादा हो गई है क्योंकि खाद, यूरिया और डाई की कीमतें बढ़ गई हैं. ऊपर से पशु खेतों को चर जाते हैं तो किसान रोटी कहां से खाएगा?'  

Advertisement

भारेलाल के मुताबिक, फूलपुर इलाके में कई हजार एकड़ खेतों में फसल खराब हो गई है. खुद इनके 3 बीघे में खड़ी फसल बर्बाद हो गई. उन्होंने बताया कि पशुओं के फसल पर चढ़ने के बाद दोबारा खाद डालनी पड़ती है. दोबारा खेत में मेहनत करनी पड़ती है और फिर पशु उसे चर जाते हैं. भारेलाल जैसे किसान योगी सरकार से बेहद नाराज हैं. उनका आरोप है कि सरकार ने न सिर्फ खाद के दाम बढ़ाए बल्कि किसानों को मिलने वाली खाद की मात्रा भी कम कर दी. आवारा पशुओं के आतंक से नाराज भारेलाल का कहना है कि अगले चुनाव में योगी और मोदी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

खेती की लागत बढ़ने से किसान नाराज

इन मवेशियों की दहशत इतनी है कि किसानों ने अपने खेतों के आसपास कंटीले तार लगाने शुरू कर दिए हैं. जाहिर है इससे खेती की लागत भी बढ़ रही है. जो किसान सक्षम हैं उनके खेतों की फसल बच जाती है, जो किसान गरीब हैं उनकी फसल पशुओं का शिकार हो रही है.

प्रयागराज में भी किसानों के खेत पशुओं की भेंट चढ़ रहे हैं. किसान इसके लिए बीजेपी सरकार को चेतावनी दे रहे हैं. उनका कहना है कि जब से योगी की सरकार बनी है, तब से किसानों का ज्यादा नुकसान हो रहा है. किसान कहते हैं कि दिन में मजदूरी करके पेट पालने के बजाय खेतों में रखवाली करनी पड़ रही है. दिन से ज्यादा पशुओं का उत्पात रात में है.

Advertisement

प्रयागराज में रहने वाले नंदलाल कहते हैं कि पिछले साल से यह समस्या ज्यादा बढ़ गई. हर इलाके में 30-40 पशु खेतों में घूम रहे हैं और एक जगह से भगाए जाने के बाद दूसरे इलाकों में खेतों में भटक रहे हैं. इससे फसलें चौपट हो रही हैं. नंदलाल का कहना है कि पहले धान की फसल पशु खा गए और अब गेहूं की फसल भी बचनी मुश्किल लग रही है. नंदलाल ने 'आजतक' से कहा कि इस पूरे इलाके में एक भी गौशाला नहीं बनाई गई जहां इन मवेशियों को रखा जा सके. नंदलाल भी मानते हैं कि किसानों की नाराजगी चुनाव में हार की बड़ी वजह बन सकती है.

दिन में काम, रात में निगरानी

ऐसी ही तस्वीर प्रतापगढ़ में भी दिखाई पड़ती है. गेहूं, आलू, सरसों और मटर की फसल खड़ी हो रही हैं लेकिन किसानों को डर है कि आवारा पशु इसे भी नहीं छोड़ेंगे. आसपास के इलाकों में जंगल है जहां से इन जानवरों का झुंड हर रोज अपनी भूख मिटाने खेतों में पहुंच जाता है. प्रमिला और फूलकली प्रतापगढ़ के इस छोटे से गांव की किसान हैं. प्रमिला कहती हैं कि रात-रात भर चिंता में नींद नहीं आती. फूलकली का कहना है कि उनकी गेहूं की फसल भी जानवर खा गए, मटर की फसल भी पशुओं ने नहीं छोड़ी.

Advertisement

इन किसानों का कहना है कि आसपास के दूसरे गांव के लोग अपने पशु एक दूसरे के गांव में छोड़ आते हैं. गौशाला निर्माण के दावे यहां भी खोखले साबित हुए. प्रमिला और फूलकली भी नहीं जानतीं कि उनके यहां कोई गौशाला बनाई गई है लेकिन यह जरूर कहते हैं कि किसान अपनी नाराजगी चुनाव में जरूर दिखाएंगे. फूलकली कहती हैं कि अगर किसानों को समस्या होगी तो वोट भी खिलाफ में ही देंगे. लोग नहीं चाहते कि गोवंश की हत्या हो लेकिन ये जरूर चाहते हैं कि योगी अपना वादा पूरा करें और इलाके में गौशालाएं बनवाएं ताकि उनकी फसल बच सके.

कहीं भारी न पड़ जाएं आवारा पशु

प्रतापगढ़ में किसानों ने 'आजतक' से बातचीत में योगी सरकार पर आरोपों की बौछार लगा दी. आसपास के सरपंच जमा हुए तो आवारा पशुओं को लेकर उनका दर्द सामने आया. किसानों का कहना है कि पशुओं को बचाने के लिए किसानों की लागत बढ़ रही है. दूसरी ओर फसल की कीमत न मिलने से किसान सिर्फ घाटा झेल रहा है. किसानों का कहना है कि जब चारे की व्यवस्था नहीं है तो ऐसे में कितने मवेशी किसान पालेंगे. किसान चेतावनी दे रहे हैं कि चुनाव में किसानों की नाराजगी सामने आएगी और इसका असर गंभीर देखने को मिलेगा.

Advertisement

प्रतापगढ़ से पूर्व विधायक और अखिलेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे शिवाकांत ओझा का कहना है कि पौने 2 साल की योगी सरकार ने कहीं भी गौशाला नहीं बनाई. सपा नेता का दावा है कि किसानों में इसके चलते जो रोष है जिसका खामियाजा बीजेपी को 2019 के चुनाव में उठाना पड़ेगा.

लोकसभा चुनावों की शुरुआत में अब 100 दिन से कम का समय बचा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में किसानों की नाराजगी बीजेपी के लिए एक बड़ी चिंता का सबब बन सकती है. सपा और बीएसपी के महागठबंधन के कयास पहले से ही मोदी और योगी को परेशान किए हुए हैं. ऐसे में अगर अन्नदाता भी बीजेपी से बागी हो गया तो 2019 में दिल्ली का तख्त दूर हो हो सकता है.

Advertisement
Advertisement