
कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. इस बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से थोड़ी राहत भरी खबर आई है. चंदौली में कोरोना संक्रमितों की तादाद में लगातार कमी आ रही है. पॉजिटिविटी रेट भी पहले से काफी कम हुआ है. दूसरी लहर में मिलती राहत के बीच कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
चंदौली का स्वास्थ्य महकमा अब कोरोना की तीसरी लहर और ब्लैक फंगस को देखते हुए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुट गया है. अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. साथ ही साथ बच्चों के लिए आईसीयू वार्ड की भी तैयारी चल रही है. चंदौली में कोरोना संक्रमितों की तादाद पहले की अपेक्षा काफी कम हुई है. साथ ही साथ यहां पॉजिटिविटी रेट में भी कमी देखी जा रही है.
दूसरी लहर में राहत मिलती देख जिला प्रशासन अब तीसरी लहर के लिए अलर्ट मोड में आ गया है. कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों के प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए जिले के चार अस्पताल बच्चों के स्पेशल वार्ड बनाने के लिए चिह्नित किए गए हैं. वहीं, अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किए जा रहे हैं. इस संदर्भ में चंदौली के डीएम संजीव सिंह ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम हुआ है. एक्टिव केस करीब 600 के आसपास रह गए हैं. इसके अलावा जो पॉजिटिविटी रेट है, उसमें भी काफी गिरावट आई है.
चंदौली के डीएम ने कहा कि यह जो तीसरी लहर की बात की जा रही है, उसकी तैयारी के लिए जो एक्सटेंडेड फैसेलिटीज हैं उसके लिए हमने चार सीएचसी चिह्नित किए हैं. इनमें हम ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त स्टाफ की तैनाती कर रहे हैं. बच्चों के संदर्भ में पीडियाट्रिक्स की एक कमेटी बनाई गई है जो जरूरी सामान चिह्नित कर उसकी खरीदारी करेगी और डॉक्टर भी ट्रेनिंग करेंगे ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
चंदौली में ब्लैक फंगस के दो केस
एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है वहीं दूसरी तरफ नई महामारी ब्लैक फंगस को लेकर भी स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. चंदौली में अब तक ब्लैक फंगस के महज दो मरीज मिले हैं जिनका इलाज बीएचयू के एल-3 अस्पताल में चल रहा है लेकिन ब्लैक फंगस को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन एहतियात बरत रहा है. कोरोना के मरीजों पर पैनी नजर रखी जा रही है साथ ही साथ कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि अगर किसी भी व्यक्ति में ब्लैक फंगस के लक्षण नजर आएं तो उसको तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सके.
25 मई को पीलीभीत पहुंचेंगे वरुण गांधी
पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी 25 मई मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे. कोरोना महामारी के बीच पीलीभीत पहुंच रहे वरुण गांधी कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए अब तक 215 ऑक्सीजन सिलेंडर और 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दे चुके हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना काल में लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के संपर्क में रहे वरुण गांधी फिर से सांसद रसोई सेवा की शुरुआत कर सकते हैं.
लॉकडाउन का पालन न कराने पर चौकी प्रभारी निलंबित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कराने पर गेंझा पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज पर निलंबन की गाज गिरी है. चौकी इंचार्ज पर आरोप था कि उनकी मिलीभगत से अनावश्यक दुकानें खोलकर व्यवसाय हो था. शिकायत पर जांच में तथ्य सही पाए जाने पर पुलिस कमिश्नर ने आरोपी नोएडा के थाना फेस-2 के गेंझा पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है.