पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में फैमिली कोर्ट के बाहर उस वक्त जमकर हंगामा खड़ा हो गया जब सुनवाई के लिए पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें शिकायतकर्ता के पक्ष के एक व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट आई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को पकड़कर थाने ले आई. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
बताया जाता है कि चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने कुछ दिन पहले अपने ही गांव के एक युवक के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले की सुनवाई 2 सितंबर को होनी थी जिसके लिए पीड़िता एक व्यक्ति के साथ कोर्ट पहुंची थी. कोर्ट में गवाही होनी थी. आरोप है कि आरोपी के पक्ष के लोग पीड़िता पर गवाही न कराने और समझौता करने का दबाव बनाने लगे.
शिकायतकर्ता के पक्ष के लोगों ने इससे इनकार कर दिया जिसपर आरोपी के पक्ष के लोग भड़क उठे और शिकायतकर्ता और उसके सहयोगी के साथ मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस मारपीट में एक पक्ष के एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है.
पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है. चंदौली सदर कोतवाली के एसएचओ अशोक मिश्र ने इस संबंध में बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को पकड़कर थाने लाया गया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.