नेपाल नरेश राजा ज्ञानेंद्र ने सोमवार की सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. नेपाल नरेश की यह मुलाकात लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग पर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई.
चीन की बढ़ती दखल
नेपाल में चीन की बढ़ती दखल को देखते हुए योगी आदित्यनाथ और नेपाल के राजा ज्ञानेंद्र की इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दोनों ने नेपाल और उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों पर भी चर्चा की.
यूं तो इस मुलाकात को शिष्टाचार के नाते मुलाकात कहा जा रहा है, लेकिन दोनों के बीच नेपाल और उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा हुई.
मकर संक्रांति
गोरखनाथ पीठ में मनाया जाने वाला मकर संक्रांति का पर्व नेपाल के संबंधों के लिहाज से भी हम हैं. क्योंकि किस्मत में मकर संक्रांति के दिन महंत के बाद पहली खिचड़ी नेपाल नरेश की ओर से चढ़ती है और उसके बाद ही मकर संक्रांति का यह महोत्सव शुरू होता है.
बता दें कि नेपाल नरेश इन दिनों उत्तर प्रदेश की यात्रा पर हैं. जहां एक ओर वह यूपी की सांस्कृतिक सम्पन्नता को देख रहे हैं, वहीं सुरक्षा के लिहाज से भी कई मुद्दों पर सीएम योगी से चर्चा कर रहे हैं.
पुराना कनेक्शन
दरअसल, गोरखधाम से नेपाल का गहरा नाता है. गुरु गोरखनाथ से जुड़ा नेपाल का पहला शाही परिवार गोरखा था. वही गुरु गोरखनाथ, जिन्होंने नेपाल में नाथ मठ आंदोलन की स्थापना की. नेपान के राजा बीरेंद्र ने गोरखनाथ मठ के दर्शन करने के बाद नेपाल में मकर संक्रांति की शुरुआत की.
मकर संक्रांति से पहले नेपाल नरेश का गोरखधाम आना भी इसी की एक कड़ी मानी जा रही है.