उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए 11 मंत्रियों के विभाग बदल दिए जिसमें 9 कैबिनेट दर्जे के मंत्री थे. अखिलेश ने एक राज्यमंत्री को भी पद से हटा दिया.
राज्य सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर इस फेरबदल की जानकारी दी. प्रदेश के मनोरंजन कर राज्यमंत्री पवन पांडेय को एक आईपीएस अधिकारी को धमकाने पर उनकी छुट्टी कर दी गई है. जिन मंत्रियों के विभाग बदले हैं उनमें 9 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्यमंत्री हैं.
इनके विभाग बदले
1. पंचायती राज मंत्री बलराम यादव को जेल प्रशासन मंत्रालय दिया गया है. ये मंत्रालय पहले राजेंद्र चौधरी के पास था. वहीं चौधरी को राजनीतिक पेंशन विभाग दिया गया है.
2. अखिलेश कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री राम गोविंद चौधरी को बेसिक शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है. वो पहले बाल पोषाहार मंत्रालय संभालते थे.
3. ब्रह्मशंकर त्रिपाठी को होम गार्ड विभाग सौंपा गया है. त्रिपाठी पहले व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग का कामकाज संभालते थे.
4. नारद राय को खादी ग्रामोद्योग विभाग सौंपा गया है. ये विभाग कैलाश के पास था जो अब पंचायती राज के मंत्री बनाए गए हैं. वहीं मनोज पांडेय को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग सौंपा गया है.
5. फेरबदल के तहत माध्यमिक शिक्षा मंत्री इकबाल महमूद और महबूब अली के विभागों की भी अदला-बदली कर दी गई है. महबूब अली पहले फिशरीज विभाग के मंत्रालय का कामकाज संभालते थे.
6. ऊर्जा स्रोत विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय कुमार मिश्र को धर्मार्थ कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अभिषेक मिश्र का भी विभाग बदल दिया गया है.