मुख्ममंत्री अखिलेश यादव के मुताबिक आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी और कांग्रेस की बजाए तीसरे मोर्चे की सरकार ही बनायेगी. साथ ही उनका ये भी कहना था कि बीजेपी और कांग्रेस की आर्थिक नीतियों में कोई अंतर नहीं है और इन दोनों दलों की नीतियों नें जनता को निराश किया है. जिसकी वजह से देश का जनता इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को मौका नहीं देगी. ये बात मुख्यमंत्री अखिलेश ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद कही.
अखिलेश ने कहा, ‘क्योंकि चुनाव आने वाला है और लोकसभा का चुनाव कौन देश का प्रधानमंत्री है उसका चुनाव है. समय भी नहीं है अब. जितने भी दल हैं वो कोशिश कर रहे हैं कि जनता का उन्हें सर्मथन मिले. लोकतंत्र है जिसको भी जनता का सर्मथन मिलेगा जिसकी संख्या ज्यादा होगी वो ही देश का नेतृत्व करेगा और फैसला करेगा कि कौन देश को आगे ले जाने का काम करें. जनता इस विचार में है कि तीसरी ताकत को मौका मिलें क्योकि बीजेपी और कांग्रेस इनके सहयोगी दलों ने निराश किया हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नीतियां देख लें तो एक ही आर्थिक नीति और जहां तक सवाल अल्पसंख्यक गरीब किसान और गांव में रहने वाले लोगों की बात है समाजवादी पार्टी ने हमेशा सरकार में जब भी आए होंगे उनको प्राथमिकता दी है.’