scorecardresearch
 

यूपी: CM अखिलेश यादव ने हज यात्रियों को विदा किया

उत्तर प्रदेश से हज यात्रियों की पहली उड़ान को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और काबीना मंत्री व राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद आजम खां और मौलाना अली मियां नदवी ने हज हाउस से विदा किया. रविवार को प्रदेश से हज यात्रा का पहला जत्था रवाना हुआ.

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश से हज यात्रियों की पहली उड़ान को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और काबीना मंत्री व राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद आजम खां और मौलाना अली मियां नदवी ने हज हाउस से विदा किया. रविवार को प्रदेश से हज यात्रा का पहला जत्था रवाना हुआ.

Advertisement

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अली मियां हज हाउस से जत्थे को झंडी दिखाई. पहले जत्थे में 350 हाजी शामिल हैं. इन सभी ने दोपहर 1.05 मिनट पर सऊदी अरब के चार्टड प्लेन एसवी-5707 से मदीना के लिए उड़ान भरी.

मुख्यमंत्री ने हज पर जा रहे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग हज यात्रा पर जाने में सफल हो पाए हैं, उन पर निश्चित रूप से खुदा की बहुत बड़ी रहमत है. हज यात्रियों को अच्छे स्वास्थ्य और सफल यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुनिया के सभी धर्म आपस में मिलजुल कर रहने और समाज की खुशहाली के लिए काम करने का संदेश देते हैं.

इस मौके पर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना फरंगी महली समेत सैकड़ों मौलवी और मौलाना मौजूद रहे. इस दौरान हज के लिए जा रहे लोगों के परिजनों ने उनकी हौसला अफजाई की. गौरतलब है कि पिछली बार हज यात्रिओं का पहला जत्था 27 अगस्त को रवाना हुआ था.

Advertisement

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement