scorecardresearch
 

सीएम अखिलेश बोले- मैं क्‍यूं नई पार्टी बनाऊं? नेताजी मेरे सब कुछ, आपके खिलाफ साजिश बर्दाश्‍त नहीं

समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और पार्षदों की अहम बैठक बुलाई, जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हुए. इस मीटिंग में अपनी सफाई पेश करते हुए अखिलेश बेहद भावुक हो गए और पिता से कहा कि अगर वो चाहें तो उन्हें पार्टी से हटा सकते हैं.

Advertisement
X
पार्टी मीटिंग में भावुक हो गए अखिलेश यादव
पार्टी मीटिंग में भावुक हो गए अखिलेश यादव

Advertisement

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बेटे और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को अपनी सफाई बड़े ही भावुक अंदाज में दी. अब तक के सपा के सबसे बड़े संकट को खत्‍म करने के लिए नेताजी की बुलाई बैठक में उनके बेटे ने करीब 15 मिनट अपने दिल के दर्द सुनाए. उन्‍होंने कहा कि नेताजी मेरे लिए सब कुछ हैं, नेताजी जो बोलेंगे वो मैं करूंगा लेकिन उनके खिलाफ कोई साजिश हुई तो मैं चुप नहीं रहूंगा.

मैं क्‍यूं नई पार्टी बनाऊं
1. नेताजी आपने अन्‍याय से लड़ना सिखाया है.
2. मैं नई पार्टी क्‍यूं बनाऊं.
3. मेरे पिता मेरे गुरु हैं.
4. मेरे खिलाफ गलतफहमी पैदा की जा रही है.
5. मैंने सिर्फ काम जनता के लिए किया है.

आपके आशीर्वाद से सीएम बना हूं
6. नेताजी मैं आपके आशीर्वाद से सीएम बना हूं.
7. सब नेताजी का है. सपा नेताजी की पार्टी है. इस पार्टी में मेरा कुछ भी नहीं है.
8. चुनाव में टिकट मैं ही बांटूंगा.
9. मेरी किस्‍मत अच्‍छी है कि मैं नेताजी का बेटा हूं.
10. मैंने नेताजी की नीतियों का लागू करने के जमीनी स्‍तर पर काम किया.

Advertisement

आप कहते तो मैं इस्‍तीफा दे देता
11. कुछ लोग मेरे और नेताजी के खिलाफ काम कर रहे हैं.
12. आप मुझे कहते तो मैं इस्‍तीफा दे देता. नेताजी ने कहा कि तुम प्रजापति को बचाते क्‍यों नहीं.
13. नेताजी ने मुझसे कहा कि सीएम बचाएगा तो प्रजापति बच जाएगा. पर मैंने उनसे कहा कि वो मेरी सुनता नहीं है.
14. मैं इस्‍तीफा देने को तैयार था. मुझे अध्‍यक्ष पद से हटा देते तो मुझे आपत्ति नहीं थी.
15. नेताजी ने जो कहा मैंने वो किया. नेताजी के कहने पर मैंने दीपक सिंघल को हटाया.

साजिश करने वालों पर कार्रवाई हुई
16. साजिश करने वालों पर कार्रवाई हुई है.
17. नेताजी मेरा कुछ भी नहीं है. यदि आपके खिलाफ और पार्टी के खिलाफ साजिश हुई तो मैं शांत नहीं रहूंगा.
18. अमर सिंह का बयान मुझे आहत करने वाला था.
19. नेताजी मैंने आपकी पार्टी को आगे बढ़ाया है. यूपी को आगे बढ़ाया है.
20. मुझे यूपी को आगे बढ़ना है. लोग मुझ पर उंगली उठाएंगे कि तुमने काम क्‍यों नहीं किया.

लोग कहेंगे- मैंने उन्‍हें झूठे सपने दिखाए
21. तुमने झूठे सपने दिखाए थे. बोलते बोलते रो पड़े अखिलेश.
22. जिस ऊंचाई पर आपने मुझे पहुंचाया है, उसका मैं शुक्रगुजार हूं.
23. आपके लिए मुझ कुछ भी करना पड़ेगा तो मैं करूंगा.
24. यूपी के लिए मैं हूं. अमर सिंह खलनायक हैं.
25. आप जो कहेंगे वो ही यूपी में होगा.

Advertisement
Advertisement