उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिवंगत आईएएस अफसर चंद्रभानु की पत्नी को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की मंजूरी दी है. सीएम ने चंद्रभानु की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी पत्नी श्वेता सिंह को यह धनराशि देने की स्वीकृति दी. सूबे में अनुग्रह राशि के रूप में इतनी बड़ी रकम पहली बार मंजूरी की गई है.
बीते 12 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दौरान मणिपुर में पर्यवेक्षक के रूप में तैनात चंद्रभानु की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. राज्य के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने विशेष जोखिम का कार्य करते समय सरकारी सेवक की मृत्यु पर स्वीकृत अनुग्रह राशि 50 लाख रुपये और उनके वेतन और ग्रेड पे के योग के 60 प्रतिशत के बराबर पारिवारिक पेंशन मंजूर किए जाने के आदेश की प्रति सोमवार को श्वेता को सौंपी.
(IANS से इनपुट)