यूपी के बदायूं जिले में दो चचेरी बहनों की बलात्कार के बाद हत्या और महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर चौतरफा हमलों से घिरे सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हर जिले में महिला हेल्पलाइन शुरू करने और उनकी निगरानी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किये जाने के निर्देश दिये हैं.
सीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि महिलाओं द्वारा इस हेल्पलाइन पर की गई किसी भी प्रकार की शिकायत की जांच महिला प्रकोष्ठ के माध्यम से की जाएगी और इन जांचों की निगरानी भी एसएसपी या एसपी द्वारा ही की जाएगी.
सीएम ने सीनियर अफसरों को ये निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में यदि कहीं भी बलात्कार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना होती है तो उसकी खबर मिलते ही जिला पुलिस प्रमुख-जिलाधिकारी खुद घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई सुनिश्चित करें और ऐसे मामलों के मुकदमे फास्ट ट्रैक अदालत में भेजे जाएं.
उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि बलात्कार के मामले में पीड़िता और उसके परिवार को समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए. यदि आरोपी पक्ष के इशारे पर किसी भी व्यक्ति द्वारा पीड़िता के परिवार को धमकाने या परेशान करने का कोशिश की जाए तो ऐसे लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित पक्ष को सुरक्षा प्रदान की जा सके. मुख्यमंत्री ने इन सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.