scorecardresearch
 

यूपी: अखिलेश मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, युवाओं को लेने की तैयारी

समाजवदी पार्टी के सूत्रों की मानें तो कैबिनेट में कुछ नए युवा चेहरों को लाने की तैयारी है. मथुरा कांड पर पार्टी और सरकार का मजबूती से बचाव करने वाले समाज कल्याण मंत्री राम गोबिंद चैधरी का कद बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव की जीत ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का हौसला बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री अब मंत्रिमंडल विस्तार का खाका बनाने में जुट गए हैं.

समाजवदी पार्टी (सपा) के सूत्रों की मानें तो कैबिनेट में कुछ नए युवा चेहरों को लाने की तैयारी है. मथुरा कांड पर पार्टी और सरकार का मजबूती से बचाव करने वाले समाज कल्याण मंत्री राम गोबिंद चैधरी का कद बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. कुछ मंत्रियों को अहम विभाग देकर उनका कद बढ़ाया जा सकता है.

तीन नए मंत्री ही हो सकते हैं शामिल
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को राज्यपाल राम नाईक से मिलने राजभवन गए थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हुई. मंत्रिमंडल विस्तार में नियमों के मुताबिक, तीन नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. बेहतर प्रदर्शन न कर पाने वाले कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. ऐसे मंत्रियों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन के काम में लगाया जा सकता है.

Advertisement

इनको मिल सकती है एंट्री
पिछले दिनों विधान परिषद सदस्य बने सुनील साजन और आनंद भदौरिया को जगह मिल सकती है. इसके अलावा एमएलसी आशु मलिक भी दावेदार बताए जा रहे हैं.

इन मंत्रियों का घट सकता है कद
कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह और महबूब अली का राजनीतिक कद घटाने की संभावना है. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री अब अपने ऊपर से विभागों का बोझ कुछ कम करेंगे. विधानसभा चुनाव अगले साल के शुरुआती महीनों में होना है. ऐसे में अब सरकार के पास ज्यादा वक्त नहीं है.

Advertisement
Advertisement