scorecardresearch
 

गिरफ्तारी के बाद दयाशंकर की कोर्ट में पेशी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

मऊ के सीजेएम कोर्ट में दयाशंकर सिंह को पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं गिरफ्तारी के बाद दयाशंकर ने कहा कि मेरे परिवार का अपमान करने वालों के खिलाफ यूपी के सीएम कदम उठाएं.

Advertisement
X
'लगातार लोकेशन बदल रहे थे दयाशंकर'
'लगातार लोकेशन बदल रहे थे दयाशंकर'

Advertisement

मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस से चूहे बिल्ली का खेल खेल रहे थे लेकिन शुक्रवार को यूपी एसटीएफ ने उनको बिहार के बक्सर से दबोच लिया. दयाशंकर बिहार के बक्सर में अपनी नानी के घर से पकड़े गए. मऊ के सीजेएम कोर्ट में दयाशंकर सिंह को पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं गिरफ्तारी के बाद दयाशंकर ने कहा कि मेरे परिवार का अपमान करने वालों के खिलाफ यूपी के सीएम कदम उठाएं.

देवघर में होने की तस्वीर हुई थी वायरल
इसके पहले दयाशंकर की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वो झारखंड के देवघर में अपने साथियों के साथ घूमते दिखे थे फोटो में साफ दिख रहा है कि दयाशंकर अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रहे हैं. उस फोटो में वो मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे. शुक्रवार को जब यूपी एसटीएफ ने उनको गिरफ्तार किया तो मानो उनको झटका लगा हो कि आखिरकार एसटीएफ उनतक कैसे पहुंच गई. गिरफ्तारी के बाद उनकी जो पहली फोटो सामने आई है उसमें वो बड़े ही उदास और डरे हुए दिखाई दिए.

Advertisement

एसटीएफ की दो टीमें गुरुवार रात पहुंची थीं बिहार
दयाशंकर की गिरफ्तारी एसटीएफ के एडिश्नल एसपी एस आनंद की टीम ने की है. यूपी के एडीजी एलओ दलजीत चौधरी के मुताबिक एसटीएफ उनको तलाश रही थी लेकिन इस बीच दयाशंकर बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे. सर्विलांस सेल लगातार उनपर निगाह बनाए हुए थी. जिसके बाद बक्सर से गिरफ्तारी हुई.

Advertisement
Advertisement