scorecardresearch
 

UP: योगी आदित्यनाथ, देवेन्द्र तिवारी को 'बम' से उड़ाने की धमकी, बूचड़खानों के खिलाफ PIL से जुड़ा मामला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिंदूवादी नेता देवेन्द्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. देवेन्द्र तिवारी ने राज्य में चल रहे अवैध बूचड़खानों के खिलाफ एक जनहित याचिका (PIL) दायर की थी. इसी के चलते दोनों को 'औकात दिखाने' और 'बम से उड़ाने' की धमकी दी गई है.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ को मिली बम से उड़ाने की धमकी
योगी आदित्यनाथ को मिली बम से उड़ाने की धमकी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
  • चिट्ठी में असदुद्दीन ओवैसी का भी जिक्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'औकात याद दिलाने' और 'बम से उड़ाने' की धमकी मिली है. दरअसल ये धमकी उन्हें सीधे-सीधे नहीं बल्कि हिंदूवादी नेता देवेन्द्र तिवारी को मिली धमकी के साथ दी गई है. देवेन्द्र तिवारी ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की थी. इसके बाद उन्हें अब अज्ञात लोगों से ये धमकी मिली है. लखनऊ पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

देवेन्द्र तिवारी को जो धमकी मिली है, उसमें किसी सलमान सिद्दीकी नाम के व्यक्ति ने भेजा है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुय कर दी है.

इस चिट्ठी में धमकी भरे अंदाज में लिखा है- देवेन्द्र तिवारी तुझे कितनी बार समझाया गया है, लेकिन फिर भी तू मान नहीं रहा है. तेरी PIL की वजह से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ रही है. इस वजह से सारे स्लॉटर हाउस बंद हो गए हैं. अब तू देख तेरा क्या हाल होता है. तू देवबंद से तो चालाकी से निकल गया, लेकिन अब तुझे और योगी आदित्यनाथ बम से उड़ाएंगे. अगले 15 दिन के अंदर तुझे इसका रिजल्ट मिलेगा. बाकी लोगों की गर्दन काटी है, तुम दोनों को बम से उड़ाएंगे.

चिट्ठी में धमकी देने वाले ने असदुद्दीन ओवैसी और मौलाना मदनी को परेशान करने को लेकर भी निशाना साधा गया है. लिखा गया है- तुम लोगों ने हमारे रहनुमा असदुद्दीन ओवैसी और मौलाना मदनी को रुलाया है. उनके एक-एक आंसुओं का बदला लेंगे हम लोग.

Advertisement

लखनऊ पुलिस ने इस धमकीभरी चिट्ठी का संज्ञान लिया है और अब मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement