उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये दिवाली बेहद खास है. न सिर्फ योगी के लिए बल्कि अयोध्यावासियों के लिए भी छोटी दिवाली विशेष है.
ताजा अपडेट:
-यहां लेजर शो के जरिए राम कथा का आयोजन किया गया.
- सीएम योगी ने सरयू तट पर आरती की.
#WATCH UP Chief Minister Yogi Adityanath performs 'Aarti' on the banks of Saryu river in Ayodhya #Diwali pic.twitter.com/j4S2fAkelp
— ANI UP (@ANINewsUP) October 18, 2017
- सीएम योगी आदित्यनाथ सरयू तट पर राम की पैड़ी पहुंचे, जहां लोगों ने 1 लाख 87 हजार 213 दीये जलाकर नया रिकॉर्ड कायम किया. आयोजकों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछला रिकॉर्ड 1 लाख 50 हजार 9 दीयों का था.
- अयोध्या में दीप जलाने का वल्ड रिकॉर्ड बना.
- छोटी दिवाली के मौके सरयू नदी के तट पर दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव मनाया गया.
#Diwali celebrations underway at banks of Saryu river in Ayodhya. pic.twitter.com/a6M1KFdUFg
— ANI UP (@ANINewsUP) October 18, 2017
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश में राम राज्य की स्थापना का संकल्प लेते हुए अपना भाषण संपन्न किया.
- गंदगी और गरीबी से मुक्त भारत बनाएंगे, आतंकवाद और सांप्रदायिकता मुक्त भारत बनाएंगे.
- PM मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त बन रहा है, राम-राज्य की परिकल्पना को हम साकार करेंगे.
- अयोध्या में पहले बिजली नहीं आती थी, अब यहां बिजली आती है, आगे 24 घंटे बिजली देने की तैयारी है.
- पिछले सरकार बिजली देने में भेदभाव करती थी, आज बिना भेदभाव बिजली देना ही राम राज्य है.
- हमने गरीब बच्चों को मुफ्त जूते, ड्रेस किताबें दीं, 35 लाख लोगों को राशन कार्ड दिए.
- जनता का ध्यान भटकाने नहीं, अपनी योजनाओं के साथ अयोध्या आए हैं.
- युवाओं को रोजगार मिले यह सरकार की जिम्मेदारी है.
- सभी को अपना घर, रोजगार, बिजली देना ही राम राज्य है.
- गरीबों को छत मिले यही राम राज्य है.
- जिस गरीब के घर में कभी रसोई गैस का चुल्हा नहीं, तो जब वह घर में चूल्हा जलाता है, तो वही रामराज्य है.
- मोदीजी के नेतृत्व में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है
- भारत को समृद्ध और सशक्त बहनाने की कोशिश जारी
- यूपी को दुनिया नया पर्यटन केंद्र बनाएंगे.
- नदी संस्कृति को बचाएंगे, योजनाओं को मूर्त रूप देंगे
- अयोध्या में अभी चार चरणों में काम होगा.
-अयोध्या में 113 करोड़ की योजनाएं शुरू हो रही हैं
- अयोध्या के नाम पर उठने वाले सवाल बंद हों.
- लोग अयोध्या के बारे में नकारात्मक बाते करनी छोड़ दें.
-योगी बोले- अयोध्या को सकारात्मकता की ओर ले जाएंगे
- अयोध्या कार्यक्रम में सीएम योगी ने सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
- सरयू किनारे रामकथा पार्क में राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ आदि ने इन सभी की आरती उतारी.
#WATCH: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrives in #Ayodhya, will take part in #Diwali celebrations. Governor Ram Naik also present pic.twitter.com/7gBk9vHfo6
— ANI UP (@ANINewsUP) October 18, 2017
- भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के रामकथा पार्क पहुंचे.
- यहां पहले से मौजूद सीएम योगी ने भगवान को माला पहना कर उनका स्वागत किया. वहीं रीता बहुगुणा जोशी ने माता सीता को माला पहनाई.
-दिवाली के मौके पर भगवाग राम, सीता और लक्ष्मण हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे.
- दिवाली मनाने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं.
- इसके बाद वो सड़क मार्ग से अयोध्या के रामकथा पार्क पहुंचेंगे. इसी दौरान दूसरी तरफ साकेत से निकलकर शोभा यात्रा की रामलीला झाकियां भी पहुंचेंगी.
Some candid shots from Shobha Yatra being held in Ayodhya on the occasion of #Deepotsav. #HappyDiwali pic.twitter.com/XNv1Ramk2v
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 18, 2017
शोभा यात्रा में रामायण की विभिन्न स्मृतियों को सजीव करती 11 झांकियां। #Deepotsav #शुभदीपावली pic.twitter.com/APDXomEu1n
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 18, 2017