scorecardresearch
 

अयोध्या में योगी की दिवाली, सरयू तट पर 1.87 लाख दीये जलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये दिवाली बेहद खास है. न सिर्फ योगी के लिए बल्कि अयोध्यावासियों के लिए भी छोटी दिवाली विशेष है. दिवाली मनाने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
लोगों ने 1 लाख 87 हजार 213 दीये जलाकर नया रिकॉर्ड कायम किया
लोगों ने 1 लाख 87 हजार 213 दीये जलाकर नया रिकॉर्ड कायम किया

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये दिवाली बेहद खास है. न सिर्फ योगी के लिए बल्कि अयोध्यावासियों के लिए भी छोटी दिवाली विशेष है.

ताजा अपडेट:

-यहां लेजर शो के जरिए राम कथा का आयोजन किया गया. 

- सीएम योगी ने सरयू तट पर आरती की.

- सीएम योगी आदित्यनाथ सरयू तट पर राम की पैड़ी पहुंचे, जहां लोगों ने 1 लाख 87  हजार 213 दीये जलाकर नया रिकॉर्ड कायम किया. आयोजकों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछला रिकॉर्ड 1 लाख 50 हजार 9 दीयों का था.

- अयोध्या में दीप जलाने का वल्ड रिकॉर्ड बना.

- छोटी दिवाली के मौके सरयू नदी के तट पर दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव मनाया गया.

- सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश में राम राज्य की स्थापना का संकल्प लेते हुए अपना भाषण संपन्न किया.

Advertisement

- गंदगी और गरीबी से मुक्त भारत बनाएंगे, आतंकवाद और सांप्रदायिकता मुक्त भारत बनाएंगे.

- PM मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त बन रहा है, राम-राज्य की परिकल्पना को हम साकार करेंगे.

- अयोध्या में पहले बिजली नहीं आती थी, अब यहां बिजली आती है, आगे 24 घंटे बिजली देने की तैयारी है.

- पिछले सरकार बिजली देने में भेदभाव करती थी, आज बिना भेदभाव बिजली देना ही राम राज्य है.

- हमने गरीब बच्चों को मुफ्त जूते, ड्रेस किताबें दीं, 35 लाख लोगों को राशन कार्ड दिए.

- जनता का ध्यान भटकाने नहीं, अपनी योजनाओं के साथ अयोध्या आए हैं.

- युवाओं को रोजगार मिले यह सरकार की जिम्मेदारी है.

- सभी को अपना घर, रोजगार, बिजली देना ही राम राज्य है.

- गरीबों को छत मिले यही राम राज्य है.

- जिस गरीब के घर में कभी रसोई गैस का चुल्हा नहीं, तो जब वह घर में चूल्हा जलाता है, तो वही रामराज्य है.

- मोदीजी के नेतृत्व में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है

- भारत को समृद्ध और सशक्त बहनाने की कोशिश जारी

- यूपी को दुनिया नया पर्यटन केंद्र बनाएंगे.

- नदी संस्कृति को बचाएंगे, योजनाओं को मूर्त रूप देंगे

- अयोध्या में अभी चार चरणों में काम होगा.

Advertisement

-अयोध्या में 113 करोड़ की योजनाएं शुरू हो रही हैं

- अयोध्या के नाम पर उठने वाले सवाल बंद हों.

- लोग अयोध्या के बारे में नकारात्मक बाते करनी छोड़ दें.

-योगी बोले- अयोध्या को सकारात्मकता की ओर ले जाएंगे

- अयोध्या कार्यक्रम में सीएम योगी ने सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

- सरयू किनारे रामकथा पार्क में राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ आदि ने इन सभी की आरती उतारी.  

- भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के रामकथा पार्क पहुंचे.

- यहां पहले से मौजूद सीएम योगी ने भगवान को माला पहना कर उनका स्वागत किया. वहीं रीता बहुगुणा जोशी ने माता सीता को माला पहनाई.

-दिवाली के मौके पर भगवाग राम, सीता और लक्ष्मण हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे.

- दिवाली मनाने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं.

- इसके बाद वो सड़क मार्ग से अयोध्या के रामकथा पार्क पहुंचेंगे. इसी दौरान दूसरी तरफ साकेत से निकलकर शोभा यात्रा की रामलीला झाकियां भी पहुंचेंगी.

 

Advertisement
Advertisement