कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार का असर दिखने लगा है. प्रदेश के आला पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए हैं. गुरुवार देर रात पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह ने हजरतगंज कोतवाली का निरीक्षण किया. उन्होंने क्राइम कंट्रोल को लेकर एक अहम बैठक भी की.
डीजीपी ने हजरतगंज में पुलिस अधिकारियों के साथ ट्रैफिक समेत कई मुद्दों पर बैठक की. बैठक में डीजीपी के साथ एडीजी, एसएसपी और आलाअधिकारी समेत तमाम ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे. डीजीपी ने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट पर पुलिसकर्मी किसी तरह की कोताही नहीं बरतें. उन्होंने कहा कि हेलमेट से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन किया जाए. डीजीपी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस ई चालान, यूपी ट्रैफिक एप का इस्तेमाल करे. पुलिस को निर्देश दिया गया है कि चौक चौराहों पर लगातार चेकिंग की जाए.
DGP UP OP Singh held a meeting at SP city office lko with all Traffic Inspectors/ SI’s along wth senior officers & IG traffic.
He instructed them to ensure Zero Tolerance for Commuters without helmet by regular checking,use of E-challans,UP Traffic App & other deterrent measures pic.twitter.com/HLrNNRdNGi
— UP POLICE (@Uppolice) June 13, 2019
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक क्राइम कंट्रोल पुलिस विभाग का प्रमुख लक्ष्य है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में यूपी में अपराध की घटनाओं में इजाफा हुआ है. बुधवार को आगरा में यूपी बार काउंसिल की चेयरपर्सन दरवेश यादव की हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा राज्यभर से रेप की कई घटनाएं सामने आई थी. इन घटनाओं पर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला था. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है.