scorecardresearch
 

यूपी: सीएम योगी के फर्जी विशेष अधिकारी बनकर करते थे उगाही, यूपी एसटीएफ ने ऐसे किया गिरोह का पर्दाफाश

यूपी एसटीएफ ने सीएम योगी का फर्जी विशेष कार्य अधिकारी बनकर फर्जी जांच का धौंस देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने इस सिलसिले में पूर्व सहायक समीक्षा अधिकारी समेत 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-PTI)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अधिकारी बनकर देते थे विभागीय जांच की धमकी
  • जबरन उगाही और धौंस देने का भी है आरोप
  • एसटीएफ ने किया गिरोह का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने मुख्यमंत्री योगी का विशेष कार्य अधिकारी बनकर शासन के अलग-अलग विभागों के अधिकारी के तौर पर फर्जी जांच प्रकरण की धमकी देने वाले और ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यूपी एसटीएफ ने पूर्व सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय) समेत 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

आरोपी पहले अधिकारियों से मुलाकात करते फिर फर्जी जांच का धौंस जमाकर ठगी करते थे. आरोपियों पर जबरन धन उगाही का भी इल्जाम लगा है. पुलिस ने इस सिलसिले में 4 लोगों को धर दबोचा है. आरोपियों के नाम प्रमोद कुमार, अतुल शर्मा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और राधेश्याम कश्यप हैं. ये आरोपी बीते कई दिनों से यूपी के अलग-अलग जनपदों के अधिकारियों को सीएम योगी का फर्जी विशेष अधिकारी बताकर ठगी करते थे. इस संबंध में पहले भी शिकायतें मिली थीं. अपर मुख्य सचिव, गृह, गोपन एवं कारागार अवनीश अस्थी ने जांच के आदेश दिए थे. पूरे मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स कर रही थी.

3T फॉर्मूले से कंट्रोल हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में सिर्फ 7735 नए केस: UP सरकार

STF ने आरोपियों को कर लिया है गिरफ्तार.

एसटीएफ की तफ्तीश के दौरान खुफिया सूत्रों से यह जानकारी मिली कि सीएम योगी का विशेष कार्यधिकारी बनकर शासन और अन्य विभागों के अधिकारी बनकर कुछ लोग धन उगाही कर रहे हैं. इस गिरोह की तलाश में पुलिस जुट गई थी. इस गिरोह ने फरीदपुर बरेली के प्रधान अध्यापक मुन्ने अली से 1 लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस की सक्रियता से आरोपियों को दबोच लिया गया है

यह भी पढ़ेंः
'आखिर उसकें साथ क्या हुआ होगा', कोरोना से बेटी की मौत के बाद पंडित छन्नूलाल ने लगाई न्याय की गुहार
तीसरी लहर पर बोले CM योगी आदित्यनाथ- हमने अभी से तैयारी शुरू कर दी

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement