उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद पहली बार रविवार को आगरा पहुंचे. यहां वो स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे. आपको बता दें कि स्वच्छता में पिछड़ने के बाद सीएम योगी ने सफाई का बीड़ा खुद ही उठा लिया है. शनिवार को सीएम योगी ने लखनऊ की सड़क पर झाड़ू लगाई थी.
योगी आदित्यनाथ आगरा में सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के आपातकाल में निरीक्षण के लिए पहुंचे. इसके बाद सीएम योगी डौकी के गांव पावसर नगरिया पहुंचे. यहां उन्होंने एटा हादसे के मृतकों के आश्रितों को चेक बांटे.
गौरतलब है कि शनिवार को योगी ने लखनऊ के राममोहन बाग में खुद झाड़ू उठाकर सफाई की शुरुआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक पब्लिक शौचालय में जाकर वहां मौजूद सफाई कर्मचारियों से भी बात की. गंदगी के लिए वहां के मेयर को भी सीएम ने फटकार लगाई. सीएम योगी ने शुक्रवार को 'आज तक' के कार्यक्रम 'पंचायत यूपी' में कहा था कि जब स्वच्छता की अगली लिस्ट आएगी तो 100 में से 50 शहर यूपी के होंगे.