scorecardresearch
 

CM योगी आदित्यनाथ ने दिए गोमती रिवरफ्रंट घोटाले की जांच के आदेश

पिछले हफ्ते ही सीएम योगी रिवरफ्रंट अधिकारियों की मीटिंग ली थी और प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों की जमकर क्लास लगाई थी. अधिकारियों से योगी ने पूछा था कि गोमती का पानी क्यों गंदा है?

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवरफ्रंट घोटाले के जांच के आदेश दिए हैं. जांच की रिपोर्ट 45 दिन में देनी होगी. रिवरफ्रंट की न्यायिक जांच को लेकर औपचारिक ऐलान जल्द हो सकता है.

रिवरफ्रंट पर की थी अधिकारियों से बैठक
पिछले हफ्ते ही सीएम योगी रिवरफ्रंट अधिकारियों की मीटिंग ली थी और प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों की जमकर क्लास लगाई थी. अधिकारियों से योगी ने पूछा था कि गोमती का पानी क्यों गंदा है? क्या सारे पैसे पत्थरों मे लगा दिए. प्रोजेक्ट की लागत इतनी ज्‍यादा क्यों हुई? योगी ने कहा कि प्रोजेक्ट कॉस्ट ज्यादा है इसे संशोधित करें. मई तक गोमती का पानी साफ हो जाना चाहिए. एक साल के भीतर पूरा करें प्रोजेक्ट. योगी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों पर कार्रवाई कर सकते हैं.

योगी ने पूछा कि रिवरफ्रंट परियोजना में 6 किमी नदी को 3 मीटर गहराई में गहरा किया गया है, लेकिन कागज पर, इतनी मिट्टी निकली तो फेंकी कहां गई? गोमती को कितना गहरा किया गया?

Advertisement
Advertisement