scorecardresearch
 

'रामनवमी पर UP में कोई दंगा-फसाद नहीं', अलग-अलग राज्यों में हुई हिंसा के बीच बोले CM योगी

UP News: नवरात्र और रामनवमी के अवसर पर राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और झारखंड में हिंसक झड़प और आगजनी की घटनाओं ने देशभर का सियासी माहौल गर्म कर दिया है. इन घटनाओं को लेकर राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर हैं.

Advertisement
X
CM योगी ने कहा कि यूपी में दंगा-फसाद के लिए कोई जगह नहीं है.
CM योगी ने कहा कि यूपी में दंगा-फसाद के लिए कोई जगह नहीं है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर योगी का बयान
  • त्योहारों के सीजन में नहीं हुई कोई अप्रिय घटना

रामनवमी के मौके पर अलग-अलग राज्यों से उपद्रव और हिसंक घटनाओं की खबरें आई हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने राज्य के प्रशासन की तारीफ की है. सीएम ने कहा कि रामनवमी पर प्रदेश में 800 से ज्यादा स्थानों पर जुलूस निकाले गए और रमजान का महीना भी चल रहा है, लेकिन कहीं कोई झगड़ा तक नहीं हुआ, दंगा-फसाद तो दूर की बात है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शांति है, यहां दंगे फसाद की कोई जगह नहीं बची है.

Advertisement

लालजी टंडन की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 25 करोड़ की आबादी यूपी में रहती है. रामनवमी पर करीब 800 स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई थी. साथ-साथ इन दिनों रमजान का महीना भी चल रहा है इसलिए रोजा इफ्तारी के भी कार्यक्रम रहे होंगे. इसके बावजूद कहीं भी कोई तू-तू मैं-मैं तक नहीं हुई, दंगे-फसाद की बात तो दूर है.

योगी बोले कि इससे उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच प्रदर्शित होती है. यहां दंगा-फसाद, अराजकता, गुंडागर्दी  और अफवाह के लिए कोई जगह नहीं है. यूपी में रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम की पावन जयंती के अवसर पर यह साबित किया है.

कई राज्यों से आई हिंसक घटनाओं की खबरें

दरअसल, नवरात्र और रामनवमी के मौके पर राजस्थान के करौली, मध्य प्रदेश के खरगोन समेत गुजरात और झारखंड के इलाकों से हिंसक झड़प और आगजनी की घटनाओं की तमाम खबरें सामने आई हैं. इसको लेकर देश भर में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.  

Advertisement

बता दें कि मार्च महीने में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने एक बार फिर से यूपी में वापसी की, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार राज्य के सीएम बने. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपराधियों और हिंसक घटनाओं में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसी ही कार्रवाई के दम पर योगी सरकार क्राइम पर कंट्रोल करने का लगातार दावा कर रही है.  

 

Advertisement
Advertisement