सीएम आदित्यनाथ योगी ने सपा सरकार में सेवा विस्तार पाए 76 अधिकारियों में से 58 की तत्काल प्रभाव से छुट्टी कर दी है तो वहीं इनमें से 18 विशेषज्ञ अधिकारियों की सेवा विस्तार जारी रखने का फैसला किया है.
58 कृपापात्र अधिकारियों की छुट्टी
58 अधिकारी जिन पर से योगी ने अपनी कृपा हटा ली है, उनमें आज़म खान के करीबी अधिकारी एसपी सिंह, मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत गंगाराम, शिवप्रसाद, राम सिंह मुन्नर, राजपाल सिंह यादव व आनंद प्रकाश जोशी, पुष्पा सिंह विशेष कार्याधिकारी भूमि सुधार निगम, मृदुला सिंह विशेष कार्याधिजरि योजना आयोग, रमेश चंद्र यादव विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री , सूर्यप्रताप संयुक्त सचिव कर निबंधन, मबुद सिधिकी क्रमिक अनुसूचिव और शिवकुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक जैसे अधिकारी हैं.
विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे 18 अधिकारियों का सेवा विस्तार जारी रहेगा, जिसमें राज्यपाल सचिव चंद्र प्रकाश, वेतन आयोग में सचिव अजय अग्रवाल, बजट विशेषज्ञ सचिव वित्त मुकेश मित्तल व सलाहकार लहरी यादव, सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव न्याय विभाग, श्रीचंद्र द्विवेदी एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर (जीएसटी विशेषज्ञ) जैसे नाम शामिल हैं.