scorecardresearch
 

गाजियाबाद हादसाः सीएम योगी ने मांगी जांच रिपोर्ट, जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई

इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है. सीएम ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए.

Advertisement
X
गाजियाबाद में बड़ा हादसा (PTI फोटो)
गाजियाबाद में बड़ा हादसा (PTI फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंडल आयुक्त-आईजी रेंज मेरठ देंगे रिपोर्ट
  • सीेएम ने कहा- तय की जाएगी जिम्मेदारी
  • हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत

गाजियाबाद के मुरादनगर में दर्दनाक हादसा हुआ है. अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट की छत गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मलबे से अब तक 38 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है.

Advertisement

इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है. सीएम ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए. 

सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि मंडल आयुक्त मेरठ और आईजी रेंज मेरठ को मौके पर जाकर घटना की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद मौके पर हैं और राहत कार्य कर रहे हैं. इस घटना की जिम्मेदारी तय की जाएगी. घटना दुखद है मेरी संवेदना शोक संतप्त परिजनों के साथ है.  
 
बता दें कि रविवार सुबह से दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है. ये श्मशान घाट मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखरानी/ बम्बा रोड में स्थित है. मुरादनगर स्थित श्मशान घाट पर कुछ लोग एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे. बारिश की वजह से ये लोग छत के नीचे थे तभी श्मशान घाट का लेंटर भरभराकर गिर गया. इसमें कई लोग मलबे में दब गए. 

Advertisement

गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के उखलारसी गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिजन और सगे संबंधी मृत व्यक्ति को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे. परिजन मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे तभी श्मशान घाट का लैंटर भरभरा कर गिर पड़ा.

Advertisement
Advertisement