scorecardresearch
 

UP: अमृत महोत्सव पर खास होगी मथुरा की जन्माष्टमी, योगी आदित्यनाथ भी होंगे मौजूद

जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यक्रम की शुरुआत वृंदावन से करेंगे. यहां अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण करने के साथ ही वह भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में हिस्सा लेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए इस बार मथुरा की जन्माष्टमी हटकर होने वाली है. यहां नंद के लाला का आगमन करने के लिए स्पेशल तैयारियां भी चल रही हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (File Photo : PTI)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (File Photo : PTI)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस साल लगातार दूसरे साल मथुरा में जन्माष्टमी मनाएंगे. उनके कार्यक्रम की शुरुआत वृंदावन से होगी. 19 अगस्त को वह यहां भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में हिस्सा लेंगे और अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण करेंगे. वहीं देश में इन दिनों का आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. ऐसे में इस बार मथुरा की जन्माष्टमी भी खास होने जा रही है. यहां नंदलाल के आगमन की खास तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है.

Advertisement

योगी का 19 अगस्त का कार्यक्रम

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सवेरे 11 बजकर 35 मिनट पर गोरखपुर एयरपोर्ट से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. यहां से वो हेलीकॉप्टर से वृंदावन जाएंगे और करीब 1 बजे  
वृंदावन पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से लेकर 1: 55 तक उनका अन्नपूर्णा भवन वृंदावन में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है. इसके बाद टीएफसी वृंदावन के लिए प्रस्थान करेंगे.  दोपहर 2 बजे से साढ़े तीन बजे तक योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण उत्सव में शामिल होंगे. वहीं अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण भी करेंगे. इसके बाद वो वापस मथुरा के रामलीला मैदान में बने हैलीपेड पर 3 बजकर 55 मिनट तक पहुंच जाएंगे.  यहां से वो श्रीकृष्ण जन्मस्थान के लिए रवाना होंगे, जहां वो 4 बजे से साढ़े 4 बजे तक पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद 4 बजकर 40 मिनट पर वो रामलीला मैदान से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से 6 बजे तक लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. 

Advertisement

अमृत महोत्सव में वाली जन्माष्टमी

सप्तपुरियों में से एक मथुरा का भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि होने के नाते अलग स्थान है. यहां 19 अगस्त को होने वाला जन्माष्टमी का आयोजन इस साल आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा नजर आएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. लगभग 750 कलाकार श्रीकृष्ण के पूरे जीवन को मंचों पर जीवंत करने के लिए तैयार हैं. इस क्रम में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर, इस्कॉन मंदिर से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक को सजाया-संवारा जा चुका है.

द्वापरयुग सा दिखेगा नजारा

इस बार की कोशिश है कि मथुरा में सब कुछ वैसा दिखे जैसा द्वापरयुग में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय था. जैसे, भगवान श्रीकृष्ण का जन्मस्थान कंस के कारागार के रूप में नजर आएगा. इसके लिए मंदिर के गर्भगृह को कारागार का रूप दिया जा रहा है. जन्माष्टमी पर कहीं घुप अंधेरा रहेगा तो कहीं सोते हुए पहरेदार दिखाई देंगे. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु इसे देखकर द्वापरयुग का अहसास कर सकेंगे.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाले आयोजनों के कवरेज के लिए देश-विदेश के मीडियाकर्मी भी मथुरा पहुंच गए हैं. तमाम न्यूज चैनलों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा को लाइव दिखाया जाएगा. कुल मिलाकर तैयारियां ऐसी हैं कि जो भी श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में भाग लेने मथुरा आये, उसके दिलो-दिमाग पर यहां की यादें सदा-सदा के लिए चस्पा हो जाएं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement