यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को लोहिया को पढ़ने की नसीहत दी थी. वहीं उन्होंने शिवपाल सिंह यादव की तारीफ भी की थी. सीएम योगी की सदन में तारीफ पर आज शिवपाल ने कहा कि वो लोहिया के आदर्शों पर चलते हैं तो ऐसे में तारीफ तो होगी ही.
हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश ने सदन में सीएम योगी की ओर संकेत करते हुए कहा था कि उनके चाचा सबके चाचा कैसे हो गए? इस पर शिवपाल ने कहा कि सब चाचा कहकर सम्मान दे रहे हैं. ये खुशी की बात है.
सदन के चाचा पर शिवपाल का बयान
आजतक से बात करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि लोहिया जी और सभी समाजवादी महापुरुषों का जन्मदिन और पुण्यतिथि हम कार्यालय में मनाते हैं. इन सभी महापुरुषों पर हम काम करते हैं. उनके समाजवाद पर चलते हैं. इसलिए उनकी तारीफ तो होगी ही. हम लोग लोहिया जी के आदर्श और विचारों पर चलने वाले लोग हैं. उनकी विरासत को और आगे बढ़ाएंगे.
सीएम ने अखिलेश को दी थी सलाह
बता दें कि सदन में सीएम योगी ने विपक्ष के नेता अखिलेश यादव की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आपके काम से आपकी पहचान होती है. जब समाजवाद की बात होती है तो लोहिया जी की बात होती है. लेकिन अब तो लोहिया जी पर कभी-कभी शिवपाल जी की ही लेखनी पढ़ने को मिलती है. सीएम योगी ने अखिलेश से कहा था कि आपको लोहिया जी को पढ़ना चाहिए.
चाचा की चर्चा में राजभर का बयान
इस दौरान अखिलेश यादव ने शिवपाल का बिना नाम लिए कहा, ' अभी तक वो मेरे चाचा थे लेकिन अब वो नेता सदन के भी चाचा हो गए हैं'. इस चाचा की चर्चा में सपा के सहयोगी दल के नेता ओपी राजभर का कहना है, 'अगर चाचा अगर उम्रदराज हैं तो वह किसी के भी चाचा हो सकते हैं इसमें कैसी आपत्ति है."