कांग्रेस की उत्तर प्रदेश यूनिट ने रविवार को देवरिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक के दौरान अनुशासनहीनता करने वाले दीनदयाल यादव और अजय कुमार सैंथवार को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इन नेताओं को पार्टी की एक महिला नेता के साथ अभद्र व्यवहार के लिए निष्कासित किया गया है.
साथ ही कांग्रेस ने इस पूरी घटना की जांच करने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. इसमें एआईसीसी सदस्य श्रीमती तलत अजीज, प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस पूर्वी जोन श्रीमती शहला अहरारी और प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वी महिला कांग्रेस चंद्रकला पुष्कर को शामिल किया गया है.
जांच समिति को 3 दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है और फिर इसे प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को पेश करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि देवरिया विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में कल कांग्रेस कार्यालय देवरिया में एक बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक के दौरान अनुशासनहीनता करने वाले दिनदयाल यादव और अजय कुमार सैंथवार को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव कौशल कुमार त्रिपाठी की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि देवरिया विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में शनिवार को कांग्रेस कार्यालय देवरिया में बैठक के दौरान अनुशासनहीनता करने वाले दीनदयाल यादव और अजय कुमार सैंथवार को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
पत्र में कहा गया कि उक्त घटना कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की राजनीतिक साजिश है. इस पूरी घटना की जांच करने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है.
(इनपुट- अभिषेक मिश्रा)