कृषि कानून की वापसी की घोषणा के साथ ही जहां बीजेपी को फायदे की बात कही जा रही है. ऐसी ही चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने भी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है. कांग्रेस यूपी में सदस्यता अभियान की शुरूआत करने जा रही है. इस समय सभी पार्टियों का लक्ष्य चुनाव है, जिसको लेकर तरह-तरह के सियासी समीकरण बनने लगे हैं.
बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी 26 नवम्बर 2021 यानि संविधान दिवस से 15 दिन का सदस्यता महाअभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह अभियान 10 दिसम्बर 2021 तक चलेगा. ‘एक परिवार, नए सदस्य चार’ के नारे के तहत 15 दिन में कांग्रेस के एक करोड़ नए सदस्य बनाए जाने क बात कही जा रही है.
पांच सदस्यीय टीमों का किया जाएगा गठन
इस अभियान के तहत हर विधानसभा में न्याय पंचायतों या वार्डों के आधार पर पांच सदस्यीय टीमों का गठन होगा. हर टीम का एक प्रभारी होगा. प्रदेश में लगभग 23000 सदस्यता प्रभारी बनाए जाएंगे. इस महाअभियान के लिए सदस्यता मिस्ड कॉल नंबर-8230005000 होगा. सदस्यता अभियान की शुरूआत संविधान दिवस पर हो रही है. इस दिन गांव, बस्तियों, वार्डों में भीम चर्चा’ और रात्रि भोज का आयोजन होगा. संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान पर चर्चा होगी.
हर दिन 25 नए सदस्य बनाएगी सदस्यता टीम
प्रत्येक जिला/शहर/नगर, जिले के सभी ब्लाक, शहर/नगर के सभी वार्ड, सभी न्याय पंचायत और ग्राम सभा स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. हर सदस्यता टीम प्रतिदिन 25 नए सदस्य बनाएगी. इसके लिए मिस्ड कॉल नंबर पर नए सदस्य द्वारा मिस्ड कॉल कराना अनिवार्य होगा. शहर के प्रमुख बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि पर कैनोपी लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. महिला कॉलेजों/महाविद्यालयों के सामने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' लिखे बैनर के तहत सदस्यता अभियान चलाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का संदेश छात्राओं तक पहुंचाया जाएगा.