कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं. यहां से उन्होंने मिशन यूपी की शुरुआत की. अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि इधर नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में चाइना के साथ झूला झूल रहे थे और उधर चीन लद्दाख में सेना भेज रही थी. चाइना ने डोकलाम ले लिया.
मोदी-आरएसएस क्या कर रही है. मोदी जी ने देश का पूरा पैसा चार-पांच लोगों को पहुंचा दिया. पूरा-पूरा फ़ायदा दस-पंद्रह मार्केटिंग मैनेजर को मिला. एक ओर जहां किसानों का शून्य क़र्ज़ माफ़ किया, वहीं दूसरी ओर उद्योगपतियों को दो लाख करोड़ से ज़्यादा क़र्ज़ माफ़ किया. मिडिल क्लास बिजनेस की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी.
राहुल ने किसानों की स्थिति पर भी मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने कहा कि किसान की फ़सल का सही दाम ना देकर किसान को ख़त्म कर दिया. राहुल ने पीएम मोदी ने ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन पर भी निशाना साधा. राहुल ने कहा कि बुलेट ट्रेन कभी नहीं बनेगी. इसका नाम मैजिक ट्रेन होना चाहिए.Amethi: Congress President Rahul Gandhi meets the family of the farmer who died in 'Jais Mandi' following a cardiac arrest on May 4. pic.twitter.com/5qivCiJhYK
— ANI UP (@ANINewsUP) July 4, 2018
राहुल इस दौरान उस किसान के घर भी पहुंचे, जिसकी 4 मई को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. किसान अब्दुल सत्तार के घर पहुंचे राहुल ने जमीन पर बैठकर परिवार को सांत्वना दी. साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.
राहुल इस दौरान किसानों और व्यापारियों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विचार-विमर्श करेंगे. इसके अलावा शहीद के परिवार के घर भी जाने का प्लान है.
राहुल सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद यहां से सड़क मार्ग से रायबरेली होते हुए अमेठी के फुरसतगंज पहुंचकर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की.
राहुल दोपहर 2 बजे मृतक किसान अब्दुल सत्तार के घर जाकर उनके परिवार से मिलेंगे. बता दें कि सत्तार की मौत गेहूं खरीद केंद्र के बाहर हो गई थी. इसके अलावा राहुल गांधी अमेठी के गांवों का दौरा करेंगे और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुनेंगे.
वे शाम चार बजे संसदीय क्षेत्र के छोटे व्यापारियों के साथ उनकी समस्या को जानने और समझने के लिए चर्चा करेंगे. जीएसटी लागू हुए एक साल हो चुका है. ऐसे में इस पर व्यापारियों से फीडबैक लेंगे. इसके बाद रात्रि विश्राम गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय पर करेंगे.
राहुल गांधी अपने दौरे के दूसरे दिन सुबह 9 बजे गौरीगंज कार्यलय में जनता दरबार लगाएंगे. इसके बाद 11 बजे शहीद अनिल मौर्य के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे. वे दोपहर ढाई बजे किसान संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे और 4 बजे लखनऊ वापस आकर दिल्ली रवाना हो जाएंगे.