कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी किसान यात्रा के दौरान रविवार को आजमगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पीएम ओबामा और चीन के राष्ट्रपति के साथ सेल्फी लेने के लिए विदेश जाते हैं, लेकिन किसान के साथ सेल्फी नहीं लेते. कभी किसी गरीब के साथ सेल्फी नहीं लेते.
पीएम मोदी का 15 लाख का सूट गंदा हो जाएगा
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ अमीरों का कर्ज माफ करते हैं. उन्होंने गरीबों का एक पैसा भी माफ नहीं किया. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, 'उनका 15 लाख रुपये का सूट गंदा हो जाएगा
इसलिए वो आपके बीच नहीं आते. ओबामा से मिने अमेरिका जाते हैं.' उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपने कभी नरेंद्र मोदी की किसी किसान के साथ फोटो देखी है? इसका जवाब भी उन्होंने खुद ही दे दिया कि ऐसी
फोटो मिल ही नहीं सकती, उनके कपड़े गंदे हो जाएंगे.
सपा और बसपा पर भी बरसे
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के साथ समाजवादी पार्टी और मायावती की बसपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हाथी को आप लोगों ने भगा दिया. साइकिल फंसी हुई है और आगे भी नहीं बढ़ रही. अब आप लोग हाथ
का साथ दो. हमारी सरकार बनेगी तो हम आपका कर्ज माफ करेंगे.'
Quick break for some delicious chai & samosa enroute to Mau! pic.twitter.com/egeLP0sZr6
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 11, 2016
रास्ते में राहुल का चाय-समोसा ब्रेक
राहुल गांधी ने रविवार को समोसे के साथ चाय की चुस्किया लेते हुए तस्वीरें भी ट्वीट की. इस फोटो में उनके साथ पार्टी के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं.
यूपी के 39 जिलों से गुजरेगी राहुल की किसान यात्रा
राहुल ने अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के किसानों से मिलने के लिए मंगलवार को देवरिया से किसान यात्रा शुरू की थी. उनकी यह यात्रा 39 जिलों और 80 में से 55 लोकसभा क्षेत्रों
से होकर गुजरेगी. राहुल गांधी अपनी किसान यात्रा का अंत दिल्ली में करेंगे.