scorecardresearch
 

अयोध्या: हनुमानगढ़ी में दर्शन किए और राम मंदिर जाने से बचे राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए. महंत ज्ञानदास के शिष्य संजयदास ने राहुल गांधी को पूजा कराई.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

उत्तर प्रदेश में चल रही अपनी किसान यात्रा के चौथे दिन राहुल गांधी ने शुक्रवार को अयोध्या जाकर हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किया. वह हनुमानगढ़ी मंदिर में सुबह 10:00 बजे पहुंचे और करीब 10 मिनट वहां रहकर पूजा अर्चना की. उसके बाद वे हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास से मिले और बंद कमरे में करीब 10 मिनट तक उनसे बातचीत की.

पूजा के बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन महंत रमेश दास से भी आशीर्वाद लिया. मंदिर में दर्शन करने के बाद राहुल गांधी माथे पर चंदन तिलक लगाए हुए बाहर निकले लेकिन मीडिया के किसी सवाल का जवाब दिए बगैर सीधे फैजाबाद की ओर निकल गए.

इस बात को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे की हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद राहुल गांधी राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते हैं या नहीं. राम जन्मभूमि मंदिर हनुमानगढ़ी से कुछ ही दूरी पर है. लेकिन राहुल गांधी ने वहां ना जाने में ही भलाई समझी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के नेताओं की सलाह थी कि राहुल के राम मंदिर जाने से बहस का सारा मुद्दा राहुल गांधी की किसान यात्रा से हटकर राहुल गांधी के राम मंदिर जाने पर सिमट जाएगा.

Advertisement

पीएम बनने का मांगा आशीर्वाद
हनुमानगढ़ी मंदिर में राहुल गांधी को पूजा कराने वाले पुजारी राजू दास ने बताया कि पूजा के वक्त राहुल गांधी के साथ मौजूद कांग्रेस नेता गिरीश पति त्रिपाठी ने उनसे कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दीजिए. लेकिन खुद राहुल गांधी कुछ नहीं बोले और चुप-चाप पूजा की.

दरगाह पर चादर भी चढाएंगे राहुल
बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद पहली बार नेहरू गांधी परिवार का कोई व्यक्ति अयोध्या आया है. इससे पहले 1990 में राजीव गांधी अपनी सद्भावना यात्रा के दौरान अयोध्या तो आए थे लेकिन हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम होने के बावजूद दर्शन नहीं कर पाए थे. मंदिर में दर्शन करने के बाद राहुल गांधी फैजाबाद से अंबेडकर नगर की अपनी यात्रा पर निकल गए और रास्ते में रुक कर जगह-जगह रोड शो किया. शुक्रवार की शाम को राहुल गांधी अपनी यात्रा खत्म करने से पहले किछौछा शरीफ की दरगाह पर जाकर चादर भी चढ़ाएंगे.

Advertisement
Advertisement