लखनऊ में बुधवार को एक सिपाही पर स्कूली लड़की से छेड़खानी का आरोप लगा है. आरोपी सिपाही की भीड़ ने जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना शहर के हुसैनगंज इलाके की है, जहां पुलिस लाइन में तैनात सिपाही शिव कुमार अवस्थी ने स्कूल से लौट रही एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी की.
बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया, जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने आरोपी सिपाही की लात घूंसों से जमकर पिटाई की.
पिटाई करने के बाद लोगों ने आरोपी सिपाही को पुलिस को हवाले कर दिया. लखनऊ पुलिस के प्रवक्ता आलोक पाठक ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.