उत्तर प्रदेश में अपराध पर लगाम कसना आखिर कैसे मुमकिन होगा, जब कानून के रखवाले ही इसे बढ़ावा देने में जुट जाएं. यूपी पुलिस पर एक बेहद संगीन इल्जाम लगा है. आरोप है कि पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता के पति को प्रताड़ित करने के लिए उसे आग से झुलसा दिया. गैंगरेप करने पर जूते मारने की सजा!
मामला बागपत का है. बीते सोमवार को ही एक महिला से 5 लोगों ने कथित तौर बलात्कार किया. महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारियों ने उस पर गैंगरेप का केस वापस लेने का दबाव बनाया. जब महिला ने इससे इनकार किया, तो बुधवार को पुलिसवालों ने उसके पति को आग के हवाले कर दिया. उसका पति आग से 50 फीसदी तक झुलस चुका है. हालांकि पुलिस आरोपों से इनकार कर रही है.
वारदात पीड़ता के घर पर हुई, जो बागपत जिले के बड़ौत तहसील में है. महिला के आरोप के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने महिला के घर आकर कहा कि वह कुछ रुपये ले ले और अपना केस वापस ले. पीड़िता के इनकार करने से पुलिसकर्मी भड़क गया और उसने महिला के पति पर किरासन तेल डालकर जलाने की कोशिश की. बहरहाल, मीडिया के सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है.