scorecardresearch
 

हाईटेक होगी यूपी पुलिस, मोबाइल पर मिलेंगे आदेश

उत्तर प्रदेश पुलिस हाईटेक होने जा रही है. अब सिपाहियों को महानिदेशालय स्तर से जारी होने वाला कोई भी आदेश सीधे उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से आएगा.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश पुलिस हाईटेक होने जा रही है. अब सिपाहियों को महानिदेशालय स्तर से जारी होने वाला कोई भी आदेश सीधे उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से आएगा.

Advertisement

पुलिस महानिदेशालय ने सभी सिपाहियों के मोबाइल और पीएनओ नंबर जुटा लिए हैं. पुलिस महानिदेशालय से जारी आदेश आम तौर पर थाना स्तर पर भेजा जाता है और वहां एक-एक सिपाही को इसकी जानकारी दी जाती है. अक्सर ऐसा भी होता है कि आदेश सिपाहियों तक पहुंच नहीं पाता है.

इसी खामी को दूर करने के लिए नई योजना के तहत प्रदेश स्तर से एसएमएस सेवा शुरू की जा रही है. कोई भी नया आदेश पुलिस महानिदेशालय से ई-मेल के जरिए जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम के कंप्यूटर पर भेजा जाएगा.

हर पुलिस कंट्रोल रूम के कंप्यूटर पर जिले भर के सिपाहियों के मोबाइल और पीएनओ नंबर फीड होंगे और बस एक क्लिक पर वह संदेश सिपाहियों के मोबाइल तक एसएमएस के जरिए पहुंच जाएगा.

Advertisement
Advertisement