उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा दिया है. अब यूपी में 24 मई की सुबह सात बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी. शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार श्रमिकों, ठेलेवाले, पटरी दुकानदारों आदि को 1,000 रुपये महीना भत्ता देगी, साथ ही उन्हें 3 महीने का राशन भी दिया जाएगा.
यूपी के 15 करोड़ पात्र राशन कार्डधारकों को 5 किलो निःशुल्क राशन प्रति यूनिट तीन माह के लिए दिया जाएगा. लगभग एक करोड़ रेहड़ी पटरी, खोमचा, पल्लेदार, श्रमिक, नाई, मोची और हलवाई को महीने का एक हजार का भरण पोषण भत्ता मिलेगा.
गाजियाबाद और नोएडा के दौरे पर रहेंगे सीएम
इस बीच सीएम योगी रविवार को गाजियाबाद और नोएडा के दौरे पर रहेंगे. वह यूपी में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित जिलों का खुद दौरा कर रहे हैं. सीएम कोविड अस्पतालों से लेकर ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की उपलब्धता को लेकर खुद ही मॉनीटिरिंग कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा के अलावा गाजियाबाद और मेरठ का दौरा करेंगे.
ये है सीएम योगी का कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, सीएम आदित्यनाथ रविवार सुबह आठ बजे लखनऊ से सरकारी विमान से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. हिंडन से वे सड़क मार्ग से पहले गाजियाबाद और उसके बाद नोएडा पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम जिले के अधिकारियों से भी कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी लेंगे. फिर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.
संभावना है कि नोएडा से वापसी के दौरान सीएम योगी रास्ते में आने वाले किसी भी कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर सकते हैं. इसके चलते अधिकारी और पूरा प्रशासनिक अमला नोएडा के रास्ते में आने वाले कोविड अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने में लगा है. गौरतलब है कि सीएम योगी लगातार यूपी के प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे हैं.
यूपी कोरोना अपडेट
इस बीच यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,547 नए केस मिले. अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश का रिकवरी रेट 87.9% हो गया है. यूपी में 1 लाख 77 हजार 643 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 28,404 ठीक हुए हैं. आज हम एक महीने पहले की स्थिति में हैं.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है. करीब 60 ACS, प्रमुख सचिव और सचिव रैंक के अफसर इसकी निगरानी के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि टेस्ट की संख्या नहीं घटाई गई है.
यूपी में ब्लैक फंगस का खतरा
कोरोना संकट के बीच यूपी में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ रहा है. लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में अभी तक ब्लैक फंगस के 13 रोगी भर्ती हुए हैं. इनमे से अभी तक 7 रोगी कोविड पॉजिटिव हैं. पांच पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती हैं. जबकि एक रोगी मेडिसिन ICU में भर्ती है, यह भी पोस्ट कोविड है.