scorecardresearch
 

CM योगी बोले- प्रदेश में अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमेडेसिवर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33574 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 4566 नए मरीज सामने आए हैं. प्रयागराज में 1113, कानपुर में 2040, वाराणसी में 1838, मेरठ में 1290 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
X
UP में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं (फोटो-PTI)
UP में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 घंटे में नोएडा में कोरोना के 1310 केस आए
  • गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा जारी है

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है. सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33574 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 4566 नए मरीज सामने आए हैं. प्रयागराज में 1113, कानपुर में 2040, वाराणसी में 1838, मेरठ में 1290 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 249 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीज की संख्या 3,04199 हो गई है.

Advertisement

UP Corona Live Update

11:00 PM: 
गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा जारी है. बीते 24 घंटे में यहां 370 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये  हैं. जिसके बाद गाजियाबाद में एक्टिव केस का आंकड़ा 5585 पहुंच गया है. वहीं बीते 24 घंटे में 2 मौतें हो चुकी हैं. जिसके बाद अब यहां कुल 150 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें किरविवार को भी गाजियाबाद में 10 मरीजों की कोरोना से मरने की खबर थी. 

09:30PM: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाकर डराने का प्रयास कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमेडेसिवर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है, ना कमी आने दी जायेगी. 

सीएम ने कहा कि पिछले 3 दिनों के अंदर संक्रमण के 5000 मामले कम आ रहें हैं.  वहीं पिछले चार साल में हमने 32 ऑक्सीजन प्लांट लगाये हैं. इसी बीच CM ने मीडिया से कहा कि वो नकारात्मक खबरों के बजाये सकारात्मक खबरों को प्राथमिकता दें. 

07:00 PM: बीते 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 4566 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें प्रयागराज में 1113, कानपुर में 2040, वाराणसी में 1838 और मेरठ में 1290 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.  वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना के 33574 नए मरीज सामने आए हैं.  इसी के साथ ही 24 घंटे में 249 की मौत हो गयी. अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीज की संख्या 3,04199 है.  

05:30 PM: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लिया बड़ा फैसला लिया है. NMRC ने जानकारी दी है कि अब से कर्फ्यू वाले दिनों में अब मेट्रो नही चलेगी. बता दें कि पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है. बीते दिनों वीकेंड कर्फ्यू के दिनों के में NMRC ने मेट्रो के संचालन के समय में बदलाव किया था. जिसके बाद अब नोएडा मेट्रो वीकेंड पर पूरी तरह बंद रहेगी.

Advertisement

12:20 PM: नोएडा के सेक्टर 27 स्थित विनायक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. यह नॉन-कोविड हॉस्पिटल है. अस्पताल में 53 मरीज हैं, जिसमें 35 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है. यहां 1 से 2 घंटे ऑक्सीजन बची है. अस्पताल प्रबंधन ने जिला प्रशासन से ऑक्सीजन की मांग की है. जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही ऑक्सीजन देने का आश्वासन दिया गया है.

8:07 AM: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी जिस बांदा जेल में बंद है, वहां अब तक 50 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पिछले दो दिन में कैदियों में संक्रमण के 25 मामले सामने आए. सभी को अलग-अलग सेल मे आइसोलेट किया गया है, लेकिन जगह की कमी के चलते दिक़्क़त हो रही है. मुख्तार अंसारी भी कोरोना पॉजिटिव है.

7:00 AM: कोरोना संकट के बीच यूपी की योगी सरकार ने बड़ा आदेश दिया है. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अगर सरकारी अस्पताल में बेड खाली ना हो तो मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भेजा जाए. उसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. साथ ही अधिकारियों के निर्देश दिया गया है कि हर दिन की स्थिति के हिसाब से बेड की अतिरिक्त व्यवस्था कराई जाए.

 

Advertisement
Advertisement