देश के कई अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में गिरावट का रुख जारी है और पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 8,737 कोरोना पॉजिटिव मिले. इस दौरान प्रदेश में 21,108 संक्रमित डिस्चार्ज भी किए गए. लेकिन 255 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई.
उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना पर नियंत्रण के लिए लॉकडाडन लगाया गया है और इसका असर भी दिख रहा है क्योंकि नए मामलों में कमी आ रही है. प्रदेश में रोजाना दर्ज होने वाले केस की संख्या 10 हजार से भी कम हो गई है.
प्रदेश में आज मंगलवार को जारी अपडेट्स के मुताबिक कोरोना के 8,737 नए मरीज सामने आए. जबकि 21,108 संक्रमित ठीक होकर घर भी लौटे. प्रदेश में अब रोजाना 10 हजार से भी कम नए केस सामने आ रहे हैं. इससे पहले सोमवार को 9,391 दर्ज किए गए थे.
हालांकि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या एक लाख से ज्यादा है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 36 हजार 342 केस है जिसमें से 99 हजार 891 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 90.06 फीसदी हो गई है.
इसे भी क्लिक करें --- कोरोना से अब तक जान गंवा चुके हैं 300 से ज्यादा पत्रकार, दूसरी लहर ने बरपाया ज्यादा कहर
प्रदेश में आज 255 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. जबकि कल सोमवार को 285 कोविड मरीजों की जान चली गई थी. प्रदेश में केस पॉजिटिविटी रेट 3.02 फीसदी रही है.
2.79 लाख सैंपल की जांच
इस बीच उत्तर प्रदेश में सैंपल टेस्ट भी लिए जा रहे हैं और आज पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 2 लाख 79 हजार 581 सैंपल की जांच की गई.
प्रदेश में ग्राम निगरानी समिति और मोहल्ला निगरानी समिति के जरिए लगातार दवा बांटी जा रही है. घर-घर जाकर सर्विलांस किया गया और जिन लोगों में लक्षण मिले उनको दवा दी जा रही है. हर गांव में टीम भेजी जा रही है. अब तक 28 हजार 742 गांवों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
प्रदेश में वैक्सीनेशन के मामले में नजर डालें तो अब तक 1 करोड़ 19 लाख 42 हजार 983 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है. जबकि 32 लाख 81 हजार 544 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.