उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के केस थम नहीं रहे हैं. रविवार को 139 नए मामले सामने आए. सूबे में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 2,645 हो गई है.
यूपी में तबलीगी जमात की वजह से अचानक संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला था. 2,645 लोगों में से तबीलीगी जमात से जुड़े 1,138 लोग संक्रमित हैं. ये सभी मरीज किसी न किसी तरह से तबलीगी जमात से जुड़े हैं.
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 43 लोगों की मौत हो चुकी है. गाजियाबाद, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर और लखनऊ में एक-एक लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. मेरठ में 6 लोगों की कोविड-19 महामारी से मौत हुई है, वहीं मुरादाबाद में 7 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
आगरा में 14 लोगों की हुई है मौत
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 2 लोगों की मौत फिरोजाबाद में, 1 की मौत वाराणसी में और 14 लोगों की मौत आगरा में हो चुकी है. चार लोग कानपुर में भी संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. अलीगढ़, मथुरा और श्रावस्ती में भी एक-एक की मौत हुई है.
754 लोग इलाज के बाद हुए ठीक
यूपी में इलाज के बाद कुल 754 लोग ठीक हो गए हैं, उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमण के केस आगरा से आए हैं. आगरा में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में 596 लोग आए हैं. 256 मामले कानपुर में हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
लखनऊ में कोरोना वायरस ने तेजी से पांव पसारा है. राजधानी में 226 लोग कोरोना संक्रमित हैं, वहीं सहारनपुर में 202 लोग वायरस के शिकार बने हैं. नोएडा में कुल 168 लोग कोरोना संक्रमित हैं. यूपी में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 1,848 हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
देश में 40,263 लोग कोरोना संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई है. कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 28,070 है, वहीं अब तक 10,887 लोग ठीक हो चुके हैं. 1306 लोगों की मौत हो चुकी है.