scorecardresearch
 

गाजियाबाद में लीक हुआ CPMT का पेपर, रद्द करनी पड़ी परीक्षा

यूपी के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आज होने वाली सीपीएमटी की परीक्षा रद्द कर दी गई है. सीपीएमटी का पेपर गाजियाबाद में लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द करनी पड़ी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यूपी के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आज होने वाली सीपीएमटी की परीक्षा रद्द कर दी गई है. सीपीएमटी का पेपर गाजियाबाद में लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द करनी पड़ी है. अब यह परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा आयोजित करने वाली किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

गाजियाबाद सहित प्रदेश के तमाम शहरों में कई केंद्रों पर रविवार को सीपीएमटी की परीक्षा होनी थी. परीक्षा के पेपर इलाहाबाद बैंक और एसबीआई गाजियाबाद में रखे गए थे. सुबह के वक्त डीएम एस वी एस रंगाराव और एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि आज होने वाले पेपर के बॉक्स से छेड़छाड़ की गई है. इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पूरी जांच के बाद परीक्षा रद्द करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी. डीएम ने प्रमुख सचिव को भेजी रिपोर्ट में कहा कि दो बक्सों में तालों से छेड़छाड़ की गई है. इसके बाद सूबे में आज होने वाली परीक्षा रद्द किए जाने का आदेश दिया गया.

परीक्षा रद्द होने की वजह से केंद्रों पर पहुंचे छात्र परेशान दिखे. गाजियाबाद में शंभू दयाल कॉलेज के बाहर नाराज छात्रों ने खूब हंगामा किया.

Advertisement

कई जगह बरती गई लापरवाही
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कई जगह लापरवाही बरती गई है. जब ये बॉक्स बैंक में रखे गए थे तब इसकी जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को नहीं दी गई और ना ही इलाहाबाद बैंक और एसबीआई में मौजूद सुरक्षा गार्डों को बताया गया था कि यहां पर परीक्षा पेपर के बॉक्स को रखा गया है. इतना ही नहीं बैंक की तरफ से बॉक्स की रिसीविंग में भी लापरवाही बरती गई. जिस दिन ये बॉक्स बैंक में आए थे, उसके एक दिन बाद रिसीविंग दिखाई गई है. पुलिस का ये भी कहना है कि बेहद चालाकी से इन बॉक्स को टेम्पर किया गया है. हो सकता है कि पेपर लीक करने में किसी बड़े गिरोह का हाथ हो. फिलहाल एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए शासन के आदेश का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement