उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दलित युवती से गैंग रेप की घटना सामने आई है. मामले में सभी तीन आरापियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव ने बताया कि घटना केराकत कोतवाली क्षेत्र के देवाकलपुर दलित बस्ती की है. रविवार को घटना के वक्त 18 साल की युवती घर के बाहर सो रही थी, तभी तीन युवक उसे उठाकर अरहर के खेतों में ले गए और उसके साथ गैंग रेप किया.
यादव ने बताया कि मुफ्तीगंज पुलिस चौकी में लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में तीनों आरोपियों अजय, विजय और शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि लड़की को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.