उत्तर प्रदेश के गोंडा में मुजेहना विकास खण्ड के लोगों ने एक मृत उम्मीदवार को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जिता दिया. नतीजा आने के बाद पसोपेश में पड़े जिला प्रशासन ने अब इस पर निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा है.
उधर, ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने प्रशासन से उम्मीदवार रंगीलाल के निधन की वजह से मतदान स्थगित करने का आग्रह किया था. उनका कहना है कि इस पर कोई सुनवाई नहीं होने के कारण ज्यादातर मतदाताओं ने एकजुट होकर मृतक रंगीलाल को ही वोट दे दिया.
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुजेहना विकास खण्ड के धर्मेई गांव में द्वितीय चरण में 13 अक्तूबर को मतदान होना था. यहां से क्षेत्र पंचायत सदस्य के 4 प्रत्याशियों में से एक रंगीलाल की मतदान से 3 दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि नियमानुसार पंचायत चुनाव में किसी प्रत्याशी के निधन पर मतदान स्थगित नहीं किया जाता है, इसलिए मतदान तयशुदा तारीख पर हुआ.
उपाध्याय ने बताया कि रंगीलाल को 643 मत मिले, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकुमार को मात्र 61 वोट ही हासिल हुए. अब राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- भाषा