scorecardresearch
 

'ये उनका अंदरूनी मामला', रघुराज-शिवपाल की करीबी पर बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक

यूपी में तीन सीटों पर उपचुनाव होना हैं. इसके लिए BJP ने अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी तीनों उपचुनावों में प्रचंड जीत हासिल करेगी. साथ ही रघुराज शाक्य और प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव की करीबी को लेकर कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है.

Advertisement
X
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए BJP ने अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट डिंपल यादव के खिलाफ रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा है. इसे लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी किसी के आने-जाने को नहीं देखती. लोगों को कमल (बीजेपी का चुनाव चिह्न) पर भरोसा है. साथ ही लोग जाति और धर्म से ऊपर उठकर बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे.

Advertisement

दरअसल, रघुराज शाक्य को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है और रघुराज शाक्य ने इसी साल फरवरी में प्रसपा छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. रघुराज को शिवपाल का करीबी माने जाने पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है. बीजेपी मोदी और योगी के साथ आगे बढ़ेगी.

ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी तीनों उपचुनावों में प्रचंड जीत हासिल करेगी. क्योंकि सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं. बीजेपी अपने जनाधार को बढ़ाने में सफल हुई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि रामपुर में बीजेपी की स्थिति और भी बेहतर है. यहां जब आखिरी बार चुनाव हुआ था तो हम काफी आगे थे और इस बार भी होंगे.

बीजेपी ने रामपुर विधानसभा सीट से आकाश सक्सेना को, जबकि खतौली विधानसभा सीट से राजकुमारी सैनी को चुनावी मैदान में उतारा है. डिप्टी सीएम ने खतौली में आरएलडी के बाहुबली उम्मीदवार मदन भैया को लेकर कहा कि यूपी के लोग अब ऐसे लोगों से पिंड छुड़ा चुके हैं. जब सपा-आरएलडी की सरकार रही हैं, तब गुंडा गर्दी ही थी.

Advertisement

चंद्रशेखर रावण ने दिया RLD कैंडिडेट को समर्थन

उधर, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने अपनी आजाद समाज पार्टी की ओर से खतौली विधानसभा सीट पर जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी के कैंडिडेट को समर्थन दिया है. खतौली विधानसभा सीट से जयंत चौधरी ने मदन भैया को उम्मीदवार बनाया है. जबकि बीजेपी ने विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को कैंडिडेट बनाया है. हालांकि चंद्रशेखर रावण और समाजवादी पार्टी का कोई गठबंधन नहीं है.


ये भी देखें
 

 

Advertisement
Advertisement