कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की शादी शुक्रवार को संपन्न हुई. इस दौरान शादी में केवल बहुत करीबियों को बुलाया गया था. शादी में बहुत सीमित लोग ही उपस्थिति थे. सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में भी सभी मेहमान मास्क लगाए नजर आ रहे हैं.
इतना ही नहीं दूल्हा-दुल्हन भी मास्क लगाए हुए हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य की शादी रायबरेली के हरी शंकर मौर्य की बेटी अंजली मौर्य से हुई. शादी की जानकारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खुद ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते सभी लोगों के प्रत्यक्ष आशीर्वाद से वंचित रहे गए.
कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए परिवारी जनों के साथ मेरे सुपुत्र चि० श्री योगेश कुमार मौर्य का शुभ विवाह आयु० अंजलि मौर्य संग संपन्न हुआ।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 22, 2021
इस अवसर पर मैं आप सभी के आशीर्वाद व शुभेच्छाओं की कामना करता हूं। कोविड के कारण आप सभी के प्रत्यक्ष आशीर्वाद प्राप्त करने से वंचित रहा। pic.twitter.com/TdEMrbIMtS
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है,''कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए परिवारी जनों के साथ मेरे सुपुत्र चि० श्री योगेश कुमार मौर्य का शुभ विवाह आयु० अंजलि मौर्य संग संपन्न हुआ. इस अवसर पर मैं आप सभी के आशीर्वाद व शुभेच्छाओं की कामना करता हूं. कोविड के कारण आप सभी के प्रत्यक्ष आशीर्वाद प्राप्त करने से वंचित रहा.''
देश में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,57,299 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 4194 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोना के चलते अबतक 295525 लोगों की मौत हो चुकी है.