उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बाल बाल बचे. दरअसल, गुरुवार को उनका हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण हवा में खराब हो गया. पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है. हेलीकॉप्टर को लखनऊ में सुरक्षित उतारा गया. बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य आजमगढ़ के दौरे पर जा रहे थे.
बता दें, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को आजमगढ़ में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करनी थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से मिलने का भी कार्यक्रम था. सरकारी कार्यकम के मुताबिक, वह दोपहर 12 बजे आजमगढ़ पहुंचते. यहां वह पहले बीजेपी नेताओं से मुलाकात करते, फिर दोपहर 1 बजे जनपद के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करते.
UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya: Prime Minister may visit Kumbh on 19 February on 'Poornima' for 'Sangam Snan', it's almost finalised. pic.twitter.com/LfsYtUakNM
— ANI UP (@ANINewsUP) February 13, 2019
बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य का यह दौरा काफी अहम था, क्योंकि उन्हें 24 फरवरी को गोरखपुर में होने वाली किसान रैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेना था. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले सकते हैं. माना जा रहा है कि पूर्वांचल में इस रैली के जरिए बीजेपी अपने मिशन 2019 की शुरुआत करने वाली है.
आजमगढ़ से लौटते वक्त खराब हुआ था हेलीकॉप्टर
इससे पहले 30 मार्च, 2018 को भी केशव प्रसाद मौर्य के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. खास बात है कि वह आजमगढ़ से लखनऊ वापस लौट रहे थे. अचानक उनके हेलीकॉप्टर में दिक्कत आ गई. इसके कारण उनकी इमरजेंसी लैंडिंग इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी (इग्रुआ) फुरसतगंज में कराई गई थी. इसके बाद वह कार से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे.