उत्तर प्रदेश में लगातार सांप्रदायिक घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी कुछ दिन पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक मौलवी से मारपीट, दाढ़ी खींचने और जबरन 'जय श्री राम' बुलवाने का मामला सामने आया था. इसके अलावा उन्नाव और बरेली में भी कुछ इसी प्रकार की घटनाएं सामने आई थीं.
इस प्रकार के मामले पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. ओपी सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में, सांप्रदायिक स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है. एक व्यक्ति ने अलीगढ़ में आरोप लगाया कि उसकी टोपी उतार ली गई और ट्रेन में उसे टॉर्चर किया गया, हमने जांच की तो पता चला कि वह बरेली के एक मदरसे में पढ़ता था और इस प्रकार का कुछ नहीं हुआ था.
UP DGP OP Singh: Similar incidents took place in Kanpur, & recently in Unnao where person registered FIR that he was asked to chant "Jai Sri Ram" while facts were found to be different https://t.co/mYFmxymAkX
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2019
उन्नाव हिंसा-
उन्नाव में मदरसा छात्र से मारपीट मामले में पुलिस ने भी बड़ा खुलासा किया था. उन्नाव पुलिस ने बताया था कि जिनका नाम FIR में दर्ज करवाया गया है, वो मौके पर मौजूद ही नहीं थे. आपको बता दें कि उन्नाव में क्रिकेट ग्राउंड में खेल रहे मदरसा के छात्रों के साथ 'जय श्री राम' नहीं बोलने पर मारपीट करने का मामला सामने आया था.