उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की डायल 100 सेवा का खूब प्रचार-प्रसार किया. अखिलेश ने पीएम नरेंद्र मोदी तक को जवाब देते हुए कहा था कि राज्य के थाने अब डायल 100 से चलते हैं लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो अखिलेश के दावों की कलई खोल रहा है.
ये वीडियो बहुजन समाज पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट हुआ है. मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे ट्वीट किए गए इस वीडियो में डायल 100 पर तैनात पुलिसवाले सरेआम शराब पीते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिसवाले नशे में चूर हैं. उन्होंने होली का रंग भी लगाया हुआ है. एक पुलिसवाला कहते हुए दिख रहा है कि ये पुलिस का त्योहार है और हम ड्यूटी भी करेंगे और त्योहार भी मनाएंगे. ये वीडियो शामली का है.
Dial 100 UP Police drink liquor at open highway in Shamli. #GundaRajContinues #BSP #EVMtampering pic.twitter.com/13TYUGqrUM
— Bahujan Samaj Party (@BspUp2017) March 14, 2017